नवादा : रजौली समेकित जांच चौकी पर बुधवार की देर रात उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आठ लोग शराब के नशे में रजरप्पा से लौटने के दौरान में एक बोलेरो से गिरफ्तार किये गये हैं. दो धंधेबाजों को बाइक से देशी मसालेदार पाउच लाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज झारखंड से अपनी बाइक संख्या बीआर 21 क्यू- 7476 से 35 पाउच शराब लेकर आ रहे थे. दोनों धंधेबाज नालंदा जिला के नूरसराय निवासी प्रेेम रंजन कुमार तथा सतीश पासवान हैं़ गया जिले के फतेहपुर के रहने वाले रोशन कुमार, श्लोक कुमार, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, आनंद कुमार, योगेंद्र कुमार, पवन कुमार, तथा मनोज कुमार को बोलेरो से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.