परंपरा. चक्रवर्ती पूजा समिति की ओर से होगा रावण वध
Advertisement
55 फुट का बनेगा रावण
परंपरा. चक्रवर्ती पूजा समिति की ओर से होगा रावण वध डीएम व विधायक की उपस्थिति में स्टेडियम में 30 को शाम 4:30 बजे होगा कार्यक्रम स्टेशन रोड होते हुए मेन रोड से स्टेडियम पहुंचेगी शोभायात्रा नवादा नगर : असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनायी जानेवाली दुर्गापूजा के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम […]
डीएम व विधायक की उपस्थिति में स्टेडियम में 30 को शाम 4:30 बजे होगा कार्यक्रम
स्टेशन रोड होते हुए मेन रोड से स्टेडियम पहुंचेगी शोभायात्रा
नवादा नगर : असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनायी जानेवाली दुर्गापूजा के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम करने की पुरानी परंपरा है. जिले में रावण वध कार्यक्रम हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. चक्रवर्ती पूजा समिति के द्वारा रावण वध कार्यक्रम की व्यवस्था किया गया है. त्योहार के दशमी यानी 30 सितंबर को शाम चार बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का समय रखा गया है. गया जिले के सलेमपुर गांव के मोहम्मद आजाद के नेतृत्व में सात कारीगरों ने पुतले का निर्माण किया हैं. 55 फुट ऊंचे रावण तथा 45 फुट ऊंचे मेघनाथ के पुतले के निर्माण में बांस के टुकड़ों के साथ कागज आदि का उपयोग किया गया है.
चक्रवर्ती पूजा समिति की ओर से रावण वध कार्यक्रम का काम मुन्ना सिंह अधिवक्ता संभालते हैं. महासचिव अंबिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अध्यक्ष प्रो. शशि भूषण सिंह आदि आयोजन में जुटे हुए हैं. महासचिव अंबिका प्रसाद ने कहा कि दशमी को भगवान राम की भव्य शोभायात्रा पूजा पंडाल से निकाली जायेगी जो स्टेशन रोड, सोनार पट्टी, मेन रोड से होते हुए हाट से हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंचती है. राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान बने कलाकारों द्वारा डीएम कौशल कुमार, अतिथि हिसुआ विधायक अनिल सिंह, समाजसेवी मो. कामरान, जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी आदि रावण वध कार्यक्रम में शामिल होंगे. रावण वध कार्यक्रम को शानदार ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ अपनी भूमिका निभायेगा. स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर व्यापक रणनीति बनायी गयी है. हर ओर जवानों को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement