30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनिंग लेकर कैरियर संवारेंगे युवक-युवतियां

‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के तहत 35 युवाओं को दी गयी ट्रेनिंग कंप्यूटर, हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान देकर लोगों को दिये गये सर्टिफिकेट नवादा नगर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आर्थिक हल युवाओं का बल’ योजना चलायी जा रही है.15 से 25 साल तक के युवाओं में क्षमता का विकास […]

‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के तहत 35 युवाओं को दी गयी ट्रेनिंग
कंप्यूटर, हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान देकर लोगों को दिये गये सर्टिफिकेट
नवादा नगर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आर्थिक हल युवाओं का बल’ योजना चलायी जा रही है.15 से 25 साल तक के युवाओं में क्षमता का विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल युवा कार्यक्रम का सहारा लिया जा रहा है़
इसको लेकर सदर प्रखंड में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित 35 युवक-युवतियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. बीएस सीआईटी के तहत कंप्यूटर ज्ञान, संवाद कौशल, व्यावहारिक ज्ञान आदि की जानकारी तीन महीने की ट्रेनिंग के दौरान दी गयी.
बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि मानव संसाधनों को विकसित करने के लिए कौशल विकास योजना का सहारा लिया जा रहा है. इसके लिए 18 से 60 साल तक उम्र के लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 1991 से उदारीकरण लागु होने के बाद रोजगार के अवसर बढ़े हैं. लेकिन, बिना कौशल के प्रतियोगी वातावरण में टिके रहना संभव नहीं हो पायेगा.
कुशलता को विकसित कर जीविकोपार्जन अर्जित करना आसान बन गया है. युवाओं को कंप्यूटर के अलावा हिंदी व अंग्रेजी में सही से बातचीत करने, लिखने आदि की क्षमता का विकास प्रशिक्षण के दौरान किया गया है.कार्यक्रम में जिला कौशल विकास प्रबंधक राजेश कुमार, सारनाथ ढोले, नवनीत कुमार, शांता स्वामी,अतुल्य परासर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें