29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दो अक्तूबर तक चारपहिया और बड़े वाहनों की शहर में इंट्री पर रहेगी रोक

आज से कंट्रोल रूम भी करने लगेगा काम नवादा नगर : 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक शहर में चारपहिया व बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों के अनुसार, शहर के सभी ओर से आनेवाले वाहनों को बाहर […]

आज से कंट्रोल रूम भी करने लगेगा काम
नवादा नगर : 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक शहर में चारपहिया व बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों के अनुसार, शहर के सभी ओर से आनेवाले वाहनों को बाहर ही रोकने का इंतजाम किया गया है.
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों के अनुसार कादिरगंज से आने वाले वाहनों को तीन नंबर बस स्टैंड के पास रोक दिया जायेगा. बुंदेलखंड या सद्भावना चौक के तरफ से आनेवाले चारपहिया वाहनों को अग्रवाल पेट्रोल पंप पर या आसपास के क्षेत्रों में ही रोक दिया जायेगा. सद्भावना चौक के पास भी बैरियर लगाकर बड़े गाड़ियों को रोकने का इंतजाम किया गया है.
गोनावां की तरफ से बाजार की ओर आनेवाली गाड़ियों को काली मंदिर के पास रोका जायेगा. इसी प्रकार एनएच 31 से शहर को जोड़ने के लिए बनी सड़कों जैसे बाबा के ढाबा से गोंदापुर होते हुए आने वाली रोड, बुधौल बस स्टैंड से बुधौल होकर आनेवाले रोड, मस्तानगंज देवी मंदिर से शहर की ओर आनेवाली सड़क, सूरज पेट्रोल पंप से शहर की ओर आनेवाली सड़क आदि पर बैरिकेडिंग या ड्रॉप गेट बना कर चारपहिया व बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.
24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम
तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर कंट्रोल रूम चलेगा. प्रत्येक शिफ्ट के लिए दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे. अपर समाहर्ता ओम प्रकाश और पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र लालदेव को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार दिया गया है.
किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए नियंत्रण कक्ष में रिजर्व में दंडाधिकारी, सुरक्षा बल के जवान, आंसु गैस दस्ता, ब्रजवाहन, मेडिकल टीम व दमकल आदि को तैनात किया जायेगा. कंट्रोल रूम मुहर्रम के ताजिया पहलाम तक रहेगा. शहर में ताजिया पहलाम के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर कंट्रोल रूम का गठन किया जायेगा. विभाग के द्वारा जारी नंबर 703395811 और 7033095812 पर बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना दिया जा सकता है.
संबंधित खबरें पेज चार पर भी
आज होगा मेले का उद्घाटन
चार दिवसीय दशहरा मेले का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार करेंगे. इस अवसर पर एसपी विकास बर्मन सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित दुर्गापूजा समिति चक्रवर्ती सम्राट के अध्यक्ष प्रोफेसर शशिभूषण सिंह ने कहा कि बुधवार से शहर में दशहरा मेले की शुरुआत हो रही है. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को हरिश्चंद्र स्टेडियम में रावण वध का कार्यक्रम किया जायेगा.
338 जगहों पर तैनात किये गये हैं दंडाधिकारी
शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी करने के बाद मंगलवार को ड्यूटी पर लगनेवाले अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रिफिंग भी की. जिले के 338 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. सभी अधिकारियों को समय से अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर काम करने का निर्देश दिया गया है.
पूजा पंडालों, चौक चौराहों, संवेदनशील स्थानों आदि के पास दंडाधिकारियों की तैनाती करते हुए डीएम ने कहा कि प्राय: छोटी बातों या अफवाह ही बड़ी समस्या का कारण बनते हैं. इसलिए पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें. खासकर संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह पर तुरंत एक्शन लेते हुए सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंचाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें