Advertisement
अपराधियों के निशाने पर रहे हैं जिले के व्यवसायी,कई बार हो चुके हैं हमले
सोमवार को शहर के आरपी ज्वेलर्स के मालिक से हुई थी लूट की काेशिश, विरोध करने पर मारी थी गोली वर्ष 2011 में कारोबारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मार कर हुई थी हत्या नवादा : शहर की फल गली में स्थित आरपी ज्वेलर्स के मालिक नरेश कुमार को सोमवार को पांच अपराधियों ने लूट […]
सोमवार को शहर के आरपी ज्वेलर्स के मालिक से हुई थी लूट की काेशिश, विरोध करने पर मारी थी गोली
वर्ष 2011 में कारोबारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मार कर हुई थी हत्या
नवादा : शहर की फल गली में स्थित आरपी ज्वेलर्स के मालिक नरेश कुमार को सोमवार को पांच अपराधियों ने लूट के उद्देश्य से निशाना बनाया. उनकी दुकान में घुस कर जेवरात लुटने का प्रयास व विरोध करने पर गोली मार दी गयी.
वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिले के स्वर्ण व्यवसायी वर्षों से अपराधियों के निशाने पर रहे हैं. जिले में अब तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे हैं. सबसे बड़ा वाकया 2011 में हुआ था, जब दिनदहाड़े एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी थी. उस वक्त लोग काफी आक्रोशित हुए थे और डीएम समेत कई पदाधिकारियों का राज्य सरकार को ट्रांसफर करना पड़ गया था.
नवादा शहर में कब-कब व कहां-कहां हो चुकी हैं आपराधिक घटनाएं
केस : 1- लगभग तीन माह पहले रोह बाजार के प्रमोद ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद कुमार को दो बाइक पर सवार लुटेरों ने गोली मार कर करीब 10 लाख के जेवर व रुपये आदि लूट लिये व फरार हो गये थे. हालांकि इस दौरान दो लुटेरों को पकड़ लिया गया था. लेकिन, इसकी पड़ताल में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
केस: 2- वर्ष 2011 में कारोबारी संजय वर्मा को गोली मार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद पूरा शहर जल उठा था. डीएम डॉ सफीना एएन सहित पांच अधिकारियों को स्थानांतरित करना पड़ा था. इसके बाद संजय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रहे संजय के भाई धनंजय वर्मा को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. पुलिस की सक्रियता से धनंजय को मुक्त कराया गया था.
केस: 3- शहर के स्टेशन रोड स्थित देवी मंदिर की गली में स्वर्ण आभूषण के कारीगर उदय कुमार को घर में बंधक बना कर नौ लाख के जेवरात लूट कर अपराधी फरार हो गये थे.
केस: 4- नारदीगंज के एमके ज्वेलर्स से अपराधियों ने दो लाख रुपये की लूट कर ली थी.
केस: 5- सोनारपट्टी रोड के महावीर साव जगदीश प्रसाद ज्वेलर्स के राजा बाबू से दो लाख की लूट.
केस: 6- फल गली के जेवर कारीगर सचिन कुमार से गढ़ पर पांच लाख रुपये की लूट हुई थी.
केस: 7- फलगली के ही मानसी ज्वेलर्स से तीन लाख रुपये की लूट हुई थी.
केस: 8- लाइन पार मिर्जापुर के ओम प्रकाश वर्मा से रेलवे गुमटी पर दो लाख रुपये की लूट हुई थी.
केस: 9- मिर्जापुर निवासी स्वर्णकार शिक्षक विजय प्रसाद वर्मा की हत्या कर दी गयी थी.
केस: 10- मुफ्फसिल बाजार के राज लक्ष्मी ज्वेलर्स से दो लाख रुपये की लूट हुई थी.
केस: 11- रोह के अनैला बाजार के जेवर व्यवसायी से सात लाख की लूट हुई थी.
केस: 12- शहर के विजय बाजार स्थित तुलसी ज्वेलर्स से दिनदहाड़े लूट.
केस: 13- वारिसलीगंज में पुरानी बैंक के पास घर से खींच कर स्वर्ण व्यवसायी उमाशंकर लाल उर्फ लल्लू की हत्या.
केस: 14- पकरीबरावां के सोनम ज्वेर्लस के मालिक रंजीत कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था.
केस: 15- पकरीबरावां के अलंकार ज्वेलर्स से लाखों के जेवरात अपराधियों ने लूट लिये थे.
केस: 16- धमौल के रवि कुमार नामक व्यवसायी को अपराधियों ने दुकान से लौटते वक्त लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement