Advertisement
शौचालय की राशि बढ़ाने व जमीन देने की मांग
केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध वारिसलीगंज : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की अंचल कमेटी की बैठक स्थानीय सूर्य मंदिर परिसर स्थित सभागार में बुधवार को नरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में वक्ताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत बननेवाले शौचालय निर्माण की राशि बढ़ाने व जमीन उपलब्ध कराने की मांग जिला […]
केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध
वारिसलीगंज : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की अंचल कमेटी की बैठक स्थानीय सूर्य मंदिर परिसर स्थित सभागार में बुधवार को नरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में वक्ताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत बननेवाले शौचालय निर्माण की राशि बढ़ाने व जमीन उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.
प्रखंड स्थित गणेश नगर, जयंत नगर, रामोतार नगर आदि टोलों के महादलित परिवारों को पर्चा देने, बरनामां महादलित टोला के बेकसूर गरीब को झूठे मुकदमे में फंसे लोगों की न्यायिक जांच कर केस वापस लेने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जबकि कई वक्ताओं ने गरीब,अकलियतों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिये गये जनादेश के साथ विश्वासघात करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के अच्छे दिन के नारे को ढकोसला बताते हुए कहा कि अडानी, अंबानी, रामदेव बाबा सहित अन्य बड़े लोगों के लिए अच्छे दिन आये हैं. स्मार्ट सिटी के नाम पर फुटपाथियों कहर बरपाया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रमोद कुमार,रामचंद्र रविदास, विजय मांझी, अवधेश रविदास, शीला देवी, मंती देवी, विनोद मांझी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement