23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरकोठा में डेहरी-पटना मार्ग जाम

दो घंटे तक टायर जला कर किया यातायात बाधित पकड़े गये लोगों को थाने से छोड़ने के बाद हटाया जाम अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के बरांव कला, गोही, ढेलाबाग, चिलबिला व आयरकोठा से खुले में शौच करते पकड़ कर थाने में ले जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने डेहरी पटना मुख्य सड़क […]

दो घंटे तक टायर जला कर किया यातायात बाधित
पकड़े गये लोगों को थाने से छोड़ने के बाद हटाया जाम
अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के बरांव कला, गोही, ढेलाबाग, चिलबिला व आयरकोठा से खुले में शौच करते पकड़ कर थाने में ले जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने डेहरी पटना मुख्य सड़क को चिलबिला मोड़ के समीप जाम कर दिया व सड़क पर टायर जला कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करने लगे. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा.
शौच करते पकड़े गये लोगों को थाना से छोड़े जाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. जाम से सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसमें स्कूली बच्चे भी फंसे रहे. तब आवागमन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, खुले में शौच के विरुद्ध अभियान के तहत बुधवार को अहले सुबह धावा दल सदस्य डेहरी के सीओ सीमा रानी व मनरेगा पदाधिकारी मुरली तीन वाहन पर सवार होकर क्षेत्र भ्रमण में निकले थे.
डेहरी उत्तरी के बरांव कला से इस अभियान की शुरुआत की. वहां खुले में शौच करते दो व्यक्ति को पकड़ा. गोही में एक, ढेलाबाग से उदय राम, चिलबिला से भिखारी राम व आयरकोठा नहर पर से मुन्ना राम, सिकंदर पासवान व गुड्डू राम सहित आठ लोगों को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया. लोगों को पकड़े जाने की खबर सुनते उनके परिजनों सहित आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों महिला पुरुषों के बच्चे भी सड़क पर उतर गये. सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गये. टायर भी जलाया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
धरनार्थियों को मुखिया हरिद्वार प्रसाद व ददन पासवान ने समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे. धरने पर बैठे निर्मला देवी, किरीत भुइया, सुलुचना देवी, राजेश कुमार आदि का कहना था कि अधिकारी दलितों को परेशान कर रहे है. उनको पकड़ कर जुर्माना मांग रहे है. हम भूमिहीन है.
शौचालय बनाने के लिए जगह नहीं है. खेतों में फसल लगी है, तो मल का त्याग कहां करें. प्रशासन के लोग सामूहिक शौचालय बनवाने की बात करते थे. जिसका कही आता पता नहीं है. उन लोगों का कहना था कि पुलिस पकड़े गये लोगों को छोड़े तब जाम हटाया जायेगा.
ग्रामीणों के रुख को देखते हुए प्रशासन ने आनन-फानन प्रखंड प्रेरक शंभु कुमार को थाने में भेजा. पकड़े गये लोगों को दोबारा खुले में शौच नहीं करने की शपथ व उठक-बैठक कराने के बाद छोड़ दिया गया. अपने परिजनों को देख धरणार्थी सड़क से जाम हटा दिये. वहीं, भाकपा माले अंचल सचिव अशोक सिंह ने इस घटना से संबंधित कहा कि जिला प्रशासन भूमिहीनों के लिए सामूहिक शौचालय बनाये. उसके बाद लोगो पर दंडनात्मक कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें