Advertisement
आवेदन जमा करने में मारपीट, युवक की मौत
अकबरपुर.प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर फार्म जमा करने को लेकर दो युवकों में हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर देवरा गांव के मो मुबारक राशन कार्ड के लिए जाति व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर फार्म जमा […]
अकबरपुर.प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर फार्म जमा करने को लेकर दो युवकों में हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर देवरा गांव के मो मुबारक राशन कार्ड के लिए जाति व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर फार्म जमा करने के लिए आया हुआ था. काउंटर पर अधिक भीड़ के कारण कतार में लगे दूसरे युवक से मारपीट हो गयी. इससे उसकी मौत हो गयी.
इस मामले में मुबारक की पत्नी शहनाज परवीन ने चार लोगों को अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के सामने पेट्रोल बेचनेवाला विनोद यादव, मिथिलेश यादव, प्रकाश यादव, पिंटू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
प्रमाणपत्र बनाने के लिए 2762 आवेदन हुए जमा
सदर अनुमंडल कार्यालय में पूरी तरह से भरा हुआ है़ अब तक 2762 आवेदन जमा लिये गये हैं. अधिकारी के द्वारा बार-बार यह सूचना दी जा रही है कि आवेदन जमा करने के लिए कोई भी अंतिम समय तय नहीं है.
बावजूद भीड़ है कि लगातार बढ़ती जा रही है. गांव से आनेवाले लोगों की हालत बेहद खराब होती है. गांव से भाड़ा लगा कर परिवार की महिलाओं व बच्चों के साथ घंटों लाइन में लगने के बाद भी जब किसी एक काम के लिए भी आवेदन जमा नहीं हो पाता है, तो उनका गुस्सा व दर्द सहजता से समझा जा सकता है.
अनुमंडल कार्यालय में अब तक 2762 आवेदन जमा कराये गये हैं. विभाग के तय समय तीन बजे काउंटर बंद होने के बाद भी लोग आवेदन लिये जाने की आस में घंटों यूं ही लाइन में खड़े रहते हैं. इस स्थिति में सुधार के लिए अधिकारियों को कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है, अन्यथा और भी स्थानों पर बड़ी दुर्घटना सेइनकार नहीं किया जा सकता है. लोगों को परेशानी से उबारने के लिए अिधकारियों को पहल करनी होगी.
आवेदन के समय लगनेवाले कागजात
आवेदन पत्र प्रपत्र-क, आवेदक का आधार,आवेदक का बैंक खाता, आवासीय प्रमाणपत्र, नोटरी से बनाया शपथ पत्र, पूरे परिवार का एक साथ खींचा गया तीन फोटो. इस दौरान लाभुकों से अपील की गयी है कि उपरोक्त सभी कागजात लेकर ही आएं, जिससे उन्हें परेशानी न हो.
क्या कहते हैं अधिकारी
कई बार बताया जा रहा है कि आवेदन जमा करने के लिए कोई अंतिम समय निर्धारित नहीं है़ जब आप चाहें, आपका आवेदन जमा होगा. योजना का लाभ लेने के पात्र परिवार निश्चित रहें. आपका आवेदन हमेशा जमा होगा. आवेदन की जांच के बाद ही लाभुकों का कार्ड बनना है़ इसलिए, हड़बड़ी कर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है.
राजेश कुमार, सदर एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement