22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायादारों की तैयार करें सूची लगान वसूली के लक्ष्य को हर हाल में करें प्राप्त

परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया निर्देश नवादा : लगान वसूली में तेजी लाएं व उसके लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गंभीरता पूर्वक प्रयास करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने नवादा व रजौली के डीसीएलआर को निर्देश दिया […]

परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : लगान वसूली में तेजी लाएं व उसके लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गंभीरता पूर्वक प्रयास करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने नवादा व रजौली के डीसीएलआर को निर्देश दिया कि अपनी देख-रेख में लगान वसूली के प्राप्ति हेतु गंभीरता पूर्वक प्रयास करें.
गौरतलब हो कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 20 प्रतिशत वसूली के विरुद्ध मात्र 7 प्रतिशत वसूली की गयी है. डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि व्यावसायिक लगान निर्धारण के लिए अविलंब एसडीओ के यहां प्रस्ताव भेजें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो. महत्वपूर्ण परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता कराने में अनावश्यक विलंब न करें़
न्यायालय, लोकायुक्त एवं मानवाधिकार संबंधित मामले में लापरवाही या शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. लोक सेवा का अधिकार के तहत प्रखंडों में बने काउंटरों का औचक निरीक्षण करें़ उन्होंने कहा कि जिला निबंधन पदाधिकारी प्रति माह होने वाली रजिस्ट्री का पूर्ण विवरणी संबंधित अंचल कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे ताकि ससमय उसका दाखिल खारिज हो सके. सेवांत मामलों के समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्त कर्मी का सभी भुगतान हर हाल में करना सुनिश्चित करेंगे. अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की पांच तारीख को सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से भेजें. नीलाम पत्रवादों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों की सूची बना कर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें. सीडब्लूजेसी, एमजेसी आदि की समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि दोनों डीसीएलआर अपने संबंधित सीओ के साथ बैठक कर इसकी पूरी समीक्षा कर लेंगे. इसके अतिरिक्त भू-अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण, अभिलेखागार भवनों का हस्तांतरण, भूदान अंतर्गत भूमि का वितरण, बेदखली, ऑपरेशन दखलदेहानी आदि की भी समीक्षा डीएम द्वारा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता आनंद प्रकाश, डीसीएलआर नवादा एवं रजौली, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें