29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में यातायात रोक दिये आंदोलनकारी मुखिया

अधिकारों में सेंधमारी होने पर होगा आंदोलन अधिकारों में कटौती किये जाने से मुखिया संघ ने किया विरोध नवादा : राज्य सरकार द्वारा मुखिया के अधिकारों में कटौती किये जाने के विरोध में जिला मुखिया संघ के बैनर तले आंदोलन किया गया. एनएच 31 पर टायर जलाये जाने से यातायात व्यवस्था घंटों बाधित रही. प्रदेश […]

अधिकारों में सेंधमारी होने पर होगा आंदोलन
अधिकारों में कटौती किये जाने से मुखिया संघ ने किया विरोध
नवादा : राज्य सरकार द्वारा मुखिया के अधिकारों में कटौती किये जाने के विरोध में जिला मुखिया संघ के बैनर तले आंदोलन किया गया. एनएच 31 पर टायर जलाये जाने से यातायात व्यवस्था घंटों बाधित रही. प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उदय कुमार ने किया. अध्यक्ष ने बताया कि पंचायती राज में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को छीन लिये जाने से पंचायती राज का सपना अधूरा रह जायेगा. हक और अधिकारों में सेंधमारी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
लोगों ने चरणबद्द्ध आंदोलन करने का आह्वान किया़ लोगों ने कहा कि ग्रामसभा व वार्डसभा का आयोजन मुखिया की अध्यक्षता में हो, सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के माध्यम से हो, ग्राम पंचायत कोष संबंधित वित्तीय अधिकार को पूर्ववत रखा जाये, ग्राम पंचायत में कार्यरत सभी समितियों के पदेन अध्यक्ष मुखिया को बनाया जाये, सांसदों तथा विधायकों की तरह ग्राम पंचायत के मुखियों को वेतन-यात्रा भत्ता आदि की सुविधा देने की मांग की जाये. आंदोलन में अफरोजा खातून, उमेश प्रसाद, आबदा आजमी, यमुना यादव, गोरे लाल यादव, विनीत कुमार, शिवबालक यादव तथा कमला देवी सहित दर्जनों मुखिया शामिल थे़ आंदोलन के उपरांत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें