Advertisement
पार्क का जल्द होगा कायाकल्प
जाम, अतिक्रमण व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर बन रही रणनीति नगर पर्षद की टीम व एसडीओ की चर्चा में आये कई सुझाव नवादा नगर : नगर सरकार बन जाने के बाद शहर को नया शासक, तो मिल गया लेकिन, अब तक नये सिरे से विकास की गाथा लिखे जाने के लिए योजना बनाने […]
जाम, अतिक्रमण व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर बन रही रणनीति
नगर पर्षद की टीम व एसडीओ की चर्चा में आये कई सुझाव
नवादा नगर : नगर सरकार बन जाने के बाद शहर को नया शासक, तो मिल गया लेकिन, अब तक नये सिरे से विकास की गाथा लिखे जाने के लिए योजना बनाने का दौर ही चल रहा है. शहरी क्षेत्र में लोगों की प्रमुख समस्याओं की बात करें, तो साफ-सफाई, जाम, अतिक्रमण, पार्किंग की सुविधा नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय, सुबह व शाम बैठने के लिए पार्क आदि की सूची आंखों के सामने आती है. नगर सरकार के सामने इन सभी चुनौतियों से निबटने का मौका है. पहली बार 33 में से 25 नये पार्षद चुन कर सदन में आये हैं.
उन सभी को भी अपने क्षेत्र में विकास को गति देने का जिम्मा मिला हुआ है. शहर में खूबसूरत पार्क बनाने के लिए कई बार राशि आयी, लेकिन स्थान के अभाव में पार्क निर्माण का काम ठंडे बस्ते में चला गया है. इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय का निर्माण, जाम की समस्या से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने व पार्किंग की समस्या को दूर करना होगा.
सफाई पर फोकस
नगर के कुछ प्रमुख भीड़-भाड़वाले इलाके में दोपहर को भी सफाई का ट्रैक्टर कचरा उठाने के लिए आता है, जो निश्चित ही वह जाम का कारण बनता है. शहर की कुछ प्रमुख सड़कों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुबह 10 बजे से पहले साफ कर वहां से कचरा उठाने की व्यवस्था शुरू की जाये, ताकि कचरा उठानेवाले ट्रैक्टर के कारण लगनेवाले जाम की समस्या को कम किया जाये. लोगों की आदतों में भी यह शामिल किया जाये कि जो भी गंदगी फेंकनी है उसे दिन के 10 बजे से पहले फेंक दें. इसके बाद कचरा फेंकनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. शहरी क्षेत्र में लगभग सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
इससे कचरा फेंकनेवालों की मॉनीटरिंग करते हुए जुर्माना का भी प्रावधान किया जाये. ताकि सफाई के साथ जाम की समस्या को भी दूर किया जा सके. नप की बोर्ड में इन विचारों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लेने की बात सदस्यों ने कही. लोगों ने बताया कि पुरानी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा.
योजना के लिए अच्छी जगह की हो रही तलाश
सदर एसडीओ राजेश कुमार ने नगर पर्षद की नयी टीम के साथ चर्चा करते हुए शहर में अच्छी जगह ढूंढ़ कर पार्क निर्माण के लिए पहल करने का सुझाव दिया है. वार्ड क्षेत्र में सीमित नहीं रह कर यदि शहर के विकास के बारे में व्यापक रूप से सहमति बनती है, तो निश्चित ही शहर में बच्चे, वृद्ध, जवान सभी के लिए सुबह शाम कहीं बैठने व खेलने के लिए स्थान मिल पायेगा. शहर में कहीं भी पार्क की सुविधा नहीं होना लोगों को कचोटती है.
वर्तमान समय में पार्क बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. जानकारी के अनुसार पार्क निर्माण के लिए जिला प्रशासन को राशि भी उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन स्थान का चयन नहीं हो पाने के कारण उसका निर्माण नहीं हो पाया. सदर एसडीओ ने टाउन हॉल में पूर्व में पार्क के रूप में विकसित किये गये क्षेत्र को पुन: ठीक करने पर बल दिया. सदर एसडीओ ने सुझाव में कहा कि जब तक शहरी क्षेत्र में अच्छा स्थान नहीं मिल जाता है, पुराने पार्क एरिया को ठीक कर काम चलाया जा सकता है. नगर भवन में बने तालाब, फब्बारे, झूले आदि को ठीक कर पेड़-पौधों को हरा-भरा कर इसे ठीक जा सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर को साफ-सुथरा बनाने के साथ व्यवस्था को बेहतर करने के संकल्प के साथ काम शुरू किया गया है. पार्क बनाने और सफाई को लेकर जो भी सुझाव आ रहे हैं, उसे बोर्ड की बैठक में रखने का प्रयास करेंगे. सबके सहयोग से शहर को साफ व सुंदर बनाया जायेगा.
पूनम कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement