Advertisement
होमगार्ड पर आंदोलन का उल्टा असर, लॉटरी से दी जा रही ड्यूटी
सरकार के आदेश पर समादेष्टा ने जवानों की छंटनी की कार्यरत 331 जवानों में मात्र 180 को मिली ड्यूटी पहले के ही वेतन पर काम करने की इच्छा पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान नवादा : होमगार्ड जवानों के ढाई माह का आंदोलन अब उनके ऊपर ही भारी पड़ने लगा है़ जिला से राज्य […]
सरकार के आदेश पर समादेष्टा ने जवानों की छंटनी की
कार्यरत 331 जवानों में मात्र 180 को मिली ड्यूटी
पहले के ही वेतन पर काम करने की इच्छा पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान
नवादा : होमगार्ड जवानों के ढाई माह का आंदोलन अब उनके ऊपर ही भारी पड़ने लगा है़ जिला से राज्य मुख्यालय तक आंदोलन करने का परिणाम यह हुआ कि उनको ड्यूटी पर आने के लिये लॉटरी के माध्यम से उनका चयन जिला समादेष्टा द्वारा किया जा रहा है़ जवानों को अब अपने ही आंदोलन की आग में जलना पड़ रहा है़ दो दिनों पूर्व नवादा के प्रभारी नालंदा जिला समादेष्टा सुबोध कुमार ने सरकार के निर्देश पर विधि-व्यवस्था कर्तव्य प्रतिनियुक्ति की सूची में भारी छंटनी की़ इसके लिए पूर्व में कार्यरत सूची में कुल 331 होमगार्ड शामिल थे़ लॉटरी के माध्यम से मात्र 180 जवानों की ही प्रतिनियुक्ति की गयी है़ इस व्यवस्था से होमगार्ड जवानों में मायूसी देखी जा रही है़ लोग अपने ही आंदोलन का शिकार हो गये़ आंदोलन के लिए उकसाने वाले प्रदेश के नेता उनकी मदद करने में विफल साबित हुए़
जिनकी नियुक्ति लॉटरी के माध्यम से हुई है, उनका तो ठीक-ठाक रहा, परंतु जिनकी छंटनी हो गयी है वह अब कहीं के नहीं रहे़ हालांकि होमगार्ड जवान पूर्व निर्धारित वेतन के आधार ड्यूटी पर पुन: रखे जाने के लिये एड़ी चोटी एक करने में जुटे हैं. बावजूद कहीं भी उनकी नहीं सुनी जा रही है. उनका हाल-चाल लेनेवाले भी कोई नहीं आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement