31 रनों से पराजित हुई क्रिकेट अकादमी की टीम
फाइनल में भिड़ेंगे प्रगति फाउंडेशन व युवा होंडा के खिलाड़ी
नवादा नगर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल का मुकाबला युवा होंडा व जिला क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ. आइटीआइ मैदान पर हुए मुकाबले में युवा होंडा ने 31 रनों से अकादमी को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया. युवा होंडा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से प्रियवर्त भारती ने 68, प्रकाश ने 46, अभिनव राज ने 19 रनों का योगदान दिया.
अकादमी की ओर से सोनू ने तीन, सोनू सेकेंड ने दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलते हुए जिला क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 175 रनों पर आउट हो गयी. समीर ने 41, गुलशन ने 22, रोनित ने 17 रनों का योगदान किया. फाइनल मुकाबला सोमवार व मंगलवार को दो दिनों के मैच में रविवार के विजेता युवा होंडा टीम व पहले सेमीफाइनल के विजेता प्रगति फाउंडेशन के बीच खेला जायेगा. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, जसवंत सिंह, सचिव मनीष आनंद, सुरेश यादव, रितेश कुमार, मनीष गोविंद, अरूण यादव, विकास, महेश, दिनेश आदि मौजूद थे. श्यामदेव मोदी व अजय कुमार ने अंपायरिंग की. रितेश कुमार रेफरी थे.