23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के निशाने पर जिले के सोना व्यवसायी

30 नवंबर 2011 को संजय वर्मा को मारी थी गोली, 15 अक्तूबर 16 को दो का हुआ था अपहरण नवादा : जिले के सोना व्यवसायी वर्षों से अपराधियों के निशाने पर रहे हैं़ अपराधियों से भयभीत व्यवसायी भगवान भरोसे कारोबार करने में जुटे हैं. गुरुवार की सरेशाम नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला स्थित ओम […]

30 नवंबर 2011 को संजय वर्मा को मारी थी गोली, 15 अक्तूबर 16 को दो का हुआ था अपहरण

नवादा : जिले के सोना व्यवसायी वर्षों से अपराधियों के निशाने पर रहे हैं़ अपराधियों से भयभीत व्यवसायी भगवान भरोसे कारोबार करने में जुटे हैं. गुरुवार की सरेशाम नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला स्थित ओम ज्वेलर्स के संचालक ओम प्रकाश वर्मा से जेवर व नगद की लूट कर ली गयी़

जिले में अब तक जेवर व्यवसायियों से लूट की बड़ी घटना वर्ष 2011 में 30 नवंबर को हुई थी़ इसमें बीडी ज्वेलर्स के संचालक संजय वर्मा को गोली मार कर दिन दहाड़े हत्या का मामला आज भी ताजा हो जाता है़ इस घटना के बाद पूरा शहर ऐसा जल उठा कि नवादा के डीएम डॉ सफीना एएन सहित पांच आलाधिकारियों को एक साथ राज्य सरकार को तबादला करना पड़ा था. इसके बाद अपराधियों ने 15 अक्तूबर 2014 को उनके भाई धनंजय सहित दो लोगों का फिरौती के लिये अपहरण कर लिया गया था.

घटनाएं एक नजर में

शहर के स्टेशन रोड देवी मंदिर गली में स्वर्ण आभूषण कारीगर उदय कुमार के घर में बंधक बना कर नौ लाख के जेवरात लूट कर अज्ञात अपराधी फरार हो गये थे. नारदीगंज के एमके ज्वेलर्स से दो लाख की लूट हुई थी, सोनार पट्टी रोड के महावीर साव जगदीश प्रसाद ज्वेलर्स संचालक राजा बाबू से दो लाख की लूट हुई थी, फल गली जेवर कारीगर सचिन कुमार से गढ़पर पांच लाख की लूट, फल गली के ही मानसी ज्वेलर्स से तीन लाख की लूट, लाइन पार मिर्जापुर के ओम प्रकाश वर्मा से रेलवे गुमटी पर दो लाख की लूट,मिर्जापुर निवासी स्वर्णकार शिक्षक विजय प्रसाद वर्मा की हत्या, राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में दो लाख की लूट, रोह अनैला के जेवर व्यवसायी से सात लाख की लूट, शहर के विजय बाजार स्थित तुलसी ज्वेलर्स से ग्राहक बन कर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी दिन दहाड़े कर ली गयी थी़

वारिसलीगंज में पुराना बैंक के समीप घर के दरवाजे से खींच कर स्वर्ण व्यवसायी उमाशंकर लाल उर्फ लल्लू की हत्या कर दी गयी थी़ वारिसलीगंज बाजार स्थित पवन कुमार की जेवर दुकान से 29 जून 2016 को अज्ञात लुटेरों ने करीब चार लाख रुपये के जेवर व नगदी लूट कर फरार हो गये थे.पकरीबरावां के सोनम ज्वेलर्स के संचालक रंजीत कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था, इसके एक साल पूर्व भी लाखों के जेवरात लूट लिये गये थे.

पकरीबरावां के अलंकार ज्वेलर्स से भी लाखों के जेवरात अपराधियों ने लूट लिये थे, धमौल के रवि कुमार आढ़ा मोड़ स्थित दुकान से लौट रहे थे, उसी समय अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की थी़ रोह के प्रमोद ज्वेलर्स के संचालक प्रमोद कुमार से सितंबर 2016 में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनके पास रहे दुकान के लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें