बिहारशरीफ : बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में एजुकेशनल हब बनाने का भी प्रपोजल है. इसके लिए प्रपोजल में पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा दिया जायेगा. सरकारी शिक्षण संस्थानों को हाइटेक करने के लिए नगर निगम की ओर से मदद की जायेगी. नगर निगम की ओर से सहभागिता संवाद वाहन निकाला गया है. बुधवार को मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार के वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले इसके लिए हर तरह से प्रयास किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में कई तरह की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम के द्वारा 1400 सौ करोड़ रुपये का प्रपोजल बनाया गया है. बेहतर नागरिक सुविधा के लिए ही शहर को स्मार्ट बनाया जाना उद्देश्य है.
स्मार्ट सिटी का दर्जा नगर निगम को मिल गया तो बिहारशरीफ शहर और भी चकाचक हो जायेगा. स्मार्ट सिटी के लिए 15 मार्च तक शहर के लोगों की राय ली जा रही है. शहर में वर्तमान समय में कई समस्या है, इसे ट्रैफिक व्यवस्था, गंदे जल निकासी की बेहतर निकासी.
सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था, सफाई, शिष्ट कचरा प्रबंधन से लेकर अन्य समस्या भी है. नालियों के पानी की निकासी करना शहर के लिए सबसे बड़ा चुनौती है. इस मौके पर वार्ड पार्षद पप्पू यादव,पवन कुमार,अविनाश कुमार सिंह, बाबर मल्लिक, दिलीप कुमार, सुशील कुमार मीठु आदि मौजूद थे.