13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से वंचित रखनेवाले अपराधी की श्रेणी में

हिलसा (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के अरपा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने प्राथमिक विद्यालय, रजवा में पंचायत में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर सरकारी स्तर से मिलनेवाली विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का पाठ पढ़ाया. बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि जनता […]

हिलसा (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के अरपा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने प्राथमिक विद्यालय, रजवा में पंचायत में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर सरकारी स्तर से मिलनेवाली विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का पाठ पढ़ाया. बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि जनता ने हमलोगों पर दायित्व सौंपा है. उस दायित्व का निर्वहन तब ही हो सकता है, जब कर्मचारी, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बना कर

ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास अधूरा है. उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि एक दिन की पढ़ाई किसी छात्र की छूट जाती है तो उसकी भरपाई नहीं हो पाती है. शिक्षा से वंचित करनेवाले चाहे शिक्षक, माता, पिता या अन्य कोई भी हो अपराधी की श्रेणी में आता है. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चि›त करने की बात कही. बैठक में पंचायत समिति सदस्य कविता देवी, सरपंच मुन्नी देवी, उपमुखिया बैजनाथ प्रसाद, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता बाल्मीकि प्रसाद, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षक, प्रधानाचार्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें