नगरनौसा : पुलिस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को नगरनौसा उच्च विद्यालय के मैदान में थानाध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में विशुनपुर टीम व पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. विशुनपुर टीम के कप्तान चंदन भारती एवं पुलिस टीम के कप्तान पुअनि लाल बाबू मांझी के नेतृत्व में क्रिकेट मैच खेला गया. पुलिस टीम ने
टॉस जीतते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. विशुनपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में पांच विकेट पर 70 रन बनाये. जवाब में पुलिस टीम ने 11.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मौके पर सभी प्रतिभागी को अंचलाधिकारी कुमार विमल प्रकाश एवं थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया.