27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास प्राथमिकता

मुहिम. 1.58 करोड़ की लागत से आहर-पइन का हुआ शिलान्यास बिहार के विकास की चर्चा देश भर में : कौशलेंद्र कुमार हिलसा़ : हिलसा विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. इस दिशा में त्वरित गति से कार्य किये जा रहे हैं. हिलसा प्रखंड के जूनियार आहर-पईन योजना का शिलान्यास करने के […]

मुहिम. 1.58 करोड़ की लागत से आहर-पइन का हुआ शिलान्यास

बिहार के विकास की चर्चा देश भर में : कौशलेंद्र कुमार
हिलसा़ : हिलसा विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. इस दिशा में त्वरित गति से कार्य किये जा रहे हैं. हिलसा प्रखंड के जूनियार आहर-पईन योजना का शिलान्यास करने के बाद विधायक अतरी मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव नले उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शासन काल में चौतरफा विकास हो रहा है.
सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कानून व्यवस्था का लाभ जनता तक पहुंचना शुरू हो गया है. हिलसा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है. शेष गांवों को भी शीघ्र जोड़ा जा चुका है. शेष गांवों को भी शीघ्र जोड़ दिया गया है. इसी प्रकार सभी गांवों का विद्युतीकरण करा दिया गया है. शिक्षा तथा स्वास्थ्य में भी काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग के तहत एक करोड़ अंठावन लाख की लागत से जूनियार आहर-पईन की खुदाई हो जाने से आस-पास के तीन दर्जन से भी अधिक गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा. बरसात के दिनों में संबंधित किसानों के खेतों की न सिर्फ सिंचाई होगी बल्कि कुआं तथा बोरिंग का जल स्तर में भी सुधार होगा. शिलान्यास समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार विकास की बुलंदियां छू रहा है. प्रदेश में शराबबंदी का काफी सकारात्मक परिणाम सामने आया है. बिहार में लागू शराबबंदी की चर्चा देश के कई प्रदेशों में हो रही है. खास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी प्रशंसा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचाना ही उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार मुखिया, विंदेश्वरी प्रसाद मंडल, राजद नेता आशुतोष कुमार यादव, संजय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें