बिहारशरीफ : बिहार एसएससी प्रश्न पत्र लीक का मामला नालंदा से जुड़ गया है.इस मामले में पटना से आयी पटना की टीम ने जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में छापेमारी की. प्रश्न पत्र लीक मामले में गांव निवासी अतुल रंजन नामक युवक की तलाश एसआइटी को है. बताया जाता है कि अतुल रंजन पटना के कांटी फैक्टरी में रहकर इस तरह के गोरखधंधे में लिप्त था.
Advertisement
बिहार एसएससी प्रश्नपत्र लीक के तार जुड़े नालंदा से, टीम पहुंची
बिहारशरीफ : बिहार एसएससी प्रश्न पत्र लीक का मामला नालंदा से जुड़ गया है.इस मामले में पटना से आयी पटना की टीम ने जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में छापेमारी की. प्रश्न पत्र लीक मामले में गांव निवासी अतुल रंजन नामक युवक की तलाश एसआइटी को है. बताया जाता है कि अतुल […]
अतुल का बिहार कर्मचारी आयोग के डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार से मधुर संबंध थे. इस बात का खुलासा पटना से गिरफ्तार विपिन व उनके दो साथियों द्वारा किया गया था.जांच में अतुल का नाम आने के बाद टीम उसके गांव पहुंच कर उसकी गिरफ्तारी में जुटी रही,हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पायी है.उसके रिश्तेदारों पटना से आयी टीम को बताया है कि वह पिछले छह माह से घर नहीं लौटा है. एसआइटी को पूरा भरोसा है कि अतुल की गिरफ्तारी के बाद प्रश्न पत्र लीक मामले में कई और लोगों के सहभागिता होने की बात सामने आ सकती है.
अतुल पटना के अपने कांटी फैक्टरी के किराये के घर को अपना कंट्रोल रूप बना रखा था. वह यहीं से बैठ कर गिरोह में शामिल अपने दूसरे मित्रों को हैंडिल किया करता था.पुलिस ने इसके किराये के घर से कई मोबाइल फोन व लैपटॉप भी बरामद किया है.इस संबंध में पटना एसएसपी मनु महाराज से टेलीफोन पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारी कोई भी टीम नालंदा नहीं गयी है.अतुल के संबंध में पूछे जाने पर बगैर किसी कोई पुष्टि करते हुए कहा कि जांच चल रही है.नालंदा एसपी कुमार आशीष ने टेलीफोन पर बताया कि उन्हें पटना के किसी टीम के नालंदा में आकर छापेमारी करने से संबंधित कोई विशेष जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement