बिहारशरीफ : सिनेमा हॉल के प्रबंधकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं होने से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. बिना लाइसेंस नवीकरण के ही सिनेमा हॉल का संचालन किया जा रहा है. बिना लाइसेंस नवीकरण के संचालित सिनेमा हॉल के प्रबंधक को जिला प्रशासन ने अंतिम चेतावनी दी है. लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराये जाने पर सिनेमा हॉल को सील कर दिये जायेंगे.
चार साल से नहीं कराया गया सिनेमा लाइसेंस का नवीकरण
बिहारशरीफ : सिनेमा हॉल के प्रबंधकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं होने से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. बिना लाइसेंस नवीकरण के ही सिनेमा हॉल का संचालन किया जा रहा है. बिना लाइसेंस नवीकरण के संचालित सिनेमा हॉल के प्रबंधक को जिला प्रशासन ने अंतिम चेतावनी दी है. लाइसेंस का नवीकरण नहीं […]
वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू ने बताया कि पुलपर स्थित एक सिनेमा हॉल के प्रबंधक के द्वारा चार साल से लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया गया है. कई बार नोटिस देकर नियमों का पालन करने को कहा गया है. साथ ही जवाब-तलब भी किया गया है. उन्होंने कहा कि लेकिन प्रबंधक के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. साथ ही लाइसेंस का नवीकरण भी नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि अंतिम मौका दिया गया है. इसके बाद हॉल को सील कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement