11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर जदयू छात्र संघ के सचिव पर हमला

मुख्य हमलावर कोे किया गिरफ्तार हिलसा : एक लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर जदयू छात्र संघ के सचिव को बेखौफ अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से चाकू व पिस्तौल के बट से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना सोमवार की सुबह शहर के योगीपुर मोड़ के पास हुई. सूत्रों से मिली जानकारी […]

मुख्य हमलावर कोे किया गिरफ्तार

हिलसा : एक लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर जदयू छात्र संघ के सचिव को बेखौफ अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से चाकू व पिस्तौल के बट से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना सोमवार की सुबह शहर के योगीपुर मोड़ के पास हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा शहर निवासी सह जदयू छात्र संघ के सचिव धनंजय कुमार बुधवार की सुबह पटना जाने के लिये बस पकड़ने हेतु योगीपुर मोड़ के पास खड़ा था की बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग हथियार से लैश होकर आये और अचानक सचिव पर हमला कर दिया़ चाकू व पिस्तौल के बट से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
हथियार से लैस अपराधियों के तांडव से लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. काफी देर तक मुख्य बाजार में अपराधी हथियार के बल पर मारपीट करते रहे पर किसी को सामने आकर न तो छुड़ाने की हिम्मत हुई और ना ही पुलिस पहुंची. अंत में सचिव के गले से सोना की चैन व नगद राशि लेकर अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने. अपराधियों के जाने के बाद आसपास के लोगों ने घायल सचिव को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.जदयू छात्र संघ के सचिव धनंजय कुमार से बीते तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी सह एसयू कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत रामप्रवेश यादव के पुत्र संजीव कुमार उर्फ बिच्छा ने एक लाख रुपया की रंगदारी का मांग की थी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी थी. रंगदारी के पैसे के लिये बीते रविवार के शाम को संजीव कुमार उर्फ बिच्छा अपने सहयोगियों के साथ सूर्यमंदिर तालाब पर आकर दबाव बना रहा था, लेकिन सचिव पैसा देने में असमर्थता जताने लगे जिस पर गाली गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चल दिया़
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया की घायल युवक के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में संजीव कुमार उर्फ़ बिच्छा, नीतीश कुमार,नवीन कुमार समेत सात को नामजद अारोपित बनाते हुए प्राथमिक दर्ज किया गया है.
जिसमें मुख्य हमलावर संजीव कुमार उर्फ बिच्छा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें