राजगीर : ऑल सेंट्स स्कूल, राजगीर के बच्चों ने साइंस ओलिंपियाड फेडरेशन नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित साइंस ओलंपियाड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. इस विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान में छह गोल्ड, चार सिल्वर एवं तीन कांस्य पदक लिये. वहीं गणित विषय में 9 गोल्ड, 10 सिल्वर एवं 8 कांस्य पदक हासिल किया.
प्राचार्य राजेश नंदन ने बताया कि अनुप्रिया पटेल एवं सौर्य श्री पूरे जोन में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्ष अष्टम के अंकित राज ने जोन में 15 एवं रजनीश कुमार ने 25 वां स्थान प्राप्त कर पूरे सूबे में जिला का नाम गौरवान्वित किया. शिक्षक रवि रंजन, अतीम कुमार, नवनीत कुमार एवं अविनाश कुमार ने खुशी जतायी. प्राचार्य राजेश नंदन ने कहा कि उपलब्धि से अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे.