बिहारशरीफ : वीरायतन की संस्थापिका आचार्य माता श्री चंदना जी महाराज के 81 वे जन्म दिवस के अवसर पर वीरायतन परिसर में विशाल आइ कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह कैंप 23 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगा. जिसमें 2500 लोगों को आंख की सर्जरी,
8000 लोगों को आंख की जांच व 2000 डेंटल पेसेंट का नि:शुल्क जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए वीरायतन राजगीर के प्रबंधक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को माता श्री आर्चाय चन्दा जी महाराज का 81 वां जन्म दिवस समारोह है. इसे लेकर मेगा आइ कैंप का आयोजन वीरायतन परिसर में किया गया है. उन्होंने बताया कि आंख से पीड़ितों को 23 जनवरी से नंबर लगाना शुरू हो जायेगा तथा उसके कल होकर 24 जनवरी से आंख का ऑपरेशन का काम शुरू किया जायेगा, जो 29 जनवरी तक चलेगा.
इस दौरान अगर 2500 से ज्यादा की संख्या हो जाने पर भी आंख के वैसे मरीज जिनको आपरेशन की आवश्कता होगी, तो उनके आंखों का भी ऑपरेशन कर लेंस लग जायेगा. जो पुरी तरह से नि:शुल्क होगा. इनके लिए प्रत्येक माह में दो बार इसी नंबर के अनुसार ऑपरेशन किया जायेगा अर्थात कैंप के दौरान नंबर लगा लेने वाले हर मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा. उन्होंने बताया कि कैंप में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन तो होगा ही उन्हें साड़ी, कम्बल, धोती वर्तन आदि उपहार स्वरूप भेट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वीरायतन सेवा धर्म के साथ कार्य करती रही है. इसी उद्देश्य से माता श्री आर्चाय चन्दा जी महाराज के जन्म अवसर पर प्रत्येक वर्ष यहां मेगा बाई कैंप का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि कैंप में उपस्थित नहीं हो सकेगे. वे शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कई कार्यो को लेकर माता जी गुजरात में ही रहेंगी. लेकिन वे 31 जनवरी को राजगीर आ जायेगी.