मृतक काे नहीं थी संतान, पत्नी भी नहीं थी
Advertisement
भूमि विवाद में अधेड़ की हत्या, भाई से पूछताछ
मृतक काे नहीं थी संतान, पत्नी भी नहीं थी घटना बेन थाने के शहरी गांव का बिहारशरीफ/ बेन : बेन थाना क्षेत्र के शहरी गांव में सोमवार की रात्रि में घर में सोये अधेड़ की अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है. […]
घटना बेन थाने के शहरी गांव का
बिहारशरीफ/ बेन : बेन थाना क्षेत्र के शहरी गांव में सोमवार की रात्रि में घर में सोये अधेड़ की अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है. जमीन हड़पने की नीयत से यह हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधेड़ विजय सिंह की कोई संतान नहीं थी. करीब एक वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. मृतक अकेला जीवनयापन कर रहा था. मृतक दो भाई थे. मृतक विजय सिंह बड़ा था, जबकि छोटा भाई धीरेन्द्र सिंह है. विजय सिंह के पास 15 से 20 बीघा के करीब जमीन है. ग्रामीण हत्या के पीछे जमीन हड़पने का षड्यंत्र बता रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो विजय सिंह अकेलेपन से परेशान हो दूसरी शादी करना चाह रहा था. उसने अपने लिए एक लड़की देखी थी और शादी की तिथि भी निर्धारित थी.
घटना की सूचना मिलते ही बेन के थानाध्यक्ष बिगाऊ राम व कनीय पुलिस पदाधिकारी दिनेश सिंह दल-बल के साथ शहरी गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि हत्या का कारण जमीन हड़पना था. इस संबंध में मृतक विजय सिंह के छोटे भाई धीरेन्द्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस हिरासत में लेकर धीरेन्द्र से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का एक साइड सिर से पूरे चेहरे तक पूरा धंस गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोई वजनी चीज से सिर पर प्रहार किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना से शहरी गांव के लोग मर्माहत हैं. जमीन हड़पने की नीयत से की गयी यह हत्या गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement