Advertisement
कोताही पर दो स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब
मरीजों की शिकायत पर डीटीओ ने की कार्रवाई बिहारशरीफ : मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर दो स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब किया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई भी की जायेगी. हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के एसटीएस व एसटीएलएस से स्पष्टीकरण पूछा […]
मरीजों की शिकायत पर डीटीओ ने की कार्रवाई
बिहारशरीफ : मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर दो स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब किया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई भी की जायेगी.
हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के एसटीएस व एसटीएलएस से स्पष्टीकरण पूछा गया है. यह कार्रवाई जिला यक्ष्मा पदाधिकारी (डीटीओ)डॉ रविन्द्र कुमार ने की. डीटीओ डॉ कुमार शुक्रवार को जिले के दो अस्पतालों का निरीक्षण किया. जिसमें से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल व हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. डॉ कुमार ने बताया कि हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित डीएमसी का निरीक्षण किया गया. डॉ.कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मरीजों की ट्रीटमेंट पंजी की जांच की गयी.
जांच के दौरान यक्ष्मा एक मरीज के इलाज में एसटीएस द्वारा लापरवाही उजागर हुआ.पंजी में दर्ज मरीज कुंती कुमारी के संपर्क नम्बर पर फोन कर चिकित्सा सेवा प्रदान के बारे में जानकारी प्राप्त की.इस दौरान मरीज ने डीटीओ से शिकायत की कि काउंसेलिंग करने व जीवनरक्षक दवा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती जा रही है.डॉ.कुमार ने बताया कि कुंती यक्ष्मा के एमडीआर कीमरीज है और वह एकंगरसराय की रहने वाली है.
उसने हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के डीएमसी में अपना इलाज कराया है.मरीज की शिकायत को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएमसी के एसटीएस मनोज कुमार से जवाब तलब किया है.
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.कुमार ने बताया कि इसी तरह एसटीएलएस विपिन कुमार से भी जवाब तलब किया गया है.विपिन कुमार ने भी यक्ष्मा के रोगी हिलसा के बूढ़वा महादेव मोहल्ले के निवासी किशोरी मिस्त्री के इलाज में शिथिलता बरतने का मामला सामने आया है.उन्होंने बताया कि एसटीएलएस से स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को कहा गया है. डॉ.कुमार ने बताया कि इसी तरह हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्था आमतौर पर सामान्य पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement