बीपीएल स्मार्ट कार्ड में सुधार के लिए भटक रहे हैं लोग
Advertisement
स्मार्ट कार्ड में गड़बड़ी से लोग परेशान
बीपीएल स्मार्ट कार्ड में सुधार के लिए भटक रहे हैं लोग कई माह से है बंद जिला कियोस्क बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की अवधि विस्तार कर दिया गया है. स्मार्ट कार्ड अब मार्च तक 2017 तक इलाज करा सकते हैं. अवधि का तो विस्तार कर दिया गया है लेकिन व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने […]
कई माह से है बंद जिला कियोस्क
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की अवधि विस्तार कर दिया गया है. स्मार्ट कार्ड अब मार्च तक 2017 तक इलाज करा सकते हैं. अवधि का तो विस्तार कर दिया गया है लेकिन व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने से रोगी चाह कर भी लाभ नहीं ले पा रहा है. लोगों की शिकायत है कि अवधि विस्तार के बारे में लाभुकों को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है. साथ कार्ड में सुधार के लिए भी भटकना पड़ रहा है. कार्ड में त्रुटि होने पर सुधार के बाद भी इलाज संभव है. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में खोले गये जिला कियोस्क केंद्र कई माह से बंद है. इसके कारण संबंधित कार्डधारी को भटकने की विवशता है. कार्ड में सुधार के लिए सही जानकारी भी नहीं मिल पाता है. हालांकि डीआरडीए डायरेक्टर रवींद्र राम का कहना है कि पूरी जानकारी नहीं है. जिला कियोस्क क्यों बंद है.
इलाज करनेवाले चिकित्सकों का भुगतान लंबित : इस योजना के लिए इलाज के लिए चयनित चिकित्सकों के द्वारा की गयी सेवा के बदले संबंधित बीमा कंपनी के द्वारा इलाज के लिए निर्धारित रकम का भुगतान किये जाने का प्रावधान है. कई चिकित्सकों ने बताया कि कई माह से सेवा शुल्क का भुगतान लंबित है. सेवा शुल्क नहीं दिये जाने से कई चिकित्सकों ने तो इलाज करने से मरीजों का परहेज करने लगे हैं. चिकित्सकों का कहना है समय पर भुगतान नहीं किये जाने से रोगी को दवा के साथ सेवा देने में कठिनाई हो रही है.
बीपीएल स्मार्ट कार्ड पर हो रहा इलाज : बिहारशरीफ समेत जिले के कई निजी क्लिनिकों में कार्ड पर मरीजों का इलाज जारी है. नालंदा सेवा सदन स्थानीय भरावपर स्थित नालंदा सेवा सदन में बीपीएल स्मार्ट कार्ड पर इलाज जारी है. डॉ सियाशरण प्रसाद ने बताया कि स्मार्ट कार्ड पर रोगी का इलाज किया जा रहा है. इसी प्रकार स्थानीय रांची रोड मार्ग में स्थित ममता हॉस्पिटल में इलाज जारी है. शिशु रोग विशेष डॉ सुनील कुमार व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ ममता कौशांबी ने बताया कि कार्ड पर इलाज मरीजों का किया जाता है.
क्या है स्मार्ट कार्ड योजना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत बीपीएल परिवार के सदस्यों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाता है. कार्ड के आधार पर एक ही परिवार के सदस्यों का एक साल में 30 हजार रुपये तक के इलाज की सेवा सरकार के द्वारा दी गयी है. इसके लिए जिले के निजी क्लिनिकों का चयन किया गया है. चयनित क्लिनिक में कार्ड के आधार पर इलाज किये जाते हैं. वैसे गरीब जिसके पास रुपये नहीं है और कार्ड है तो बीमारी का इलाज करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement