29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणबिगहा का 8.37 करोड़ से होगा कायाकल्प : सीएम

हरनौत (नालंदा) : मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी मां की सातवीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे. कल्याणबिगहा पहुंचते ही मुख्यमंत्री सबसे पहले गांव के देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में जाकर अपनी मां स्व. परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उसके बाद […]

हरनौत (नालंदा) : मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी मां की सातवीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे. कल्याणबिगहा पहुंचते ही मुख्यमंत्री सबसे पहले गांव के देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में जाकर अपनी मां स्व. परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

उसके बाद पिता स्व. राम लखन सिंह तथा पत्नी स्व. मंजू देवी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. राम लखन सिंह वाटिका से निकलने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी भेंट की. सीएम ने कल्याणबिगहा में करीब एक घंटा का समय बताया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

सीएम नीतीश कुमार ने कल्याणबिगहा में 8.37 करोड़ की लागत से विभिन्न तैयार योजनाओं का उद्घाटन किया. नवनिर्मित इनडोर शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट, परिसर विकास, आंतरिक पथ इत्यादि का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दो लाख 51 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित इनडोर शूटिंग रेंज में एक साथ तीस शूटर निशाना लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें