27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजनालय से मिल रहा रोजगार

सात साल में 13138 बेरोजगारों के सपनों को मिली उड़ान वर्ष 2016 में ही 2114 को नियोजन मेले में मिली नौकरी बिहारशरीफ : जिले के पढ़े – लिखे बेरोजगारों को निजी कंपनियों में नौकरी के लिए अब दूरदराज प्रदेशों में भटकने की जरूरत नहीं रह गयी है. ऐसे बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए समय […]

सात साल में 13138 बेरोजगारों के सपनों को मिली उड़ान

वर्ष 2016 में ही 2114 को नियोजन मेले में मिली नौकरी
बिहारशरीफ : जिले के पढ़े – लिखे बेरोजगारों को निजी कंपनियों में नौकरी के लिए अब दूरदराज प्रदेशों में भटकने की जरूरत नहीं रह गयी है. ऐसे बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए समय – समय पर जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन मेले लगाये जा रहे हैं. खास बात यह है कि इसमें नौकरी के लिए काबिल बेरोजगारों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. हालांकि यह बात दीगर है कि कुछ बेरोजगारों को दूरदराज के प्रदेशों में नौकरी रास नहीं आ रही है. इस वजह से ऐसे लोग अपने घर को लौट रहे हैं.
बावजूद जिला नियोजनालय अपने उदेश्यों को पूरा करने में आगे दिख रहा है.
अगर उपलब्धि की बात करें तो पिछले सात वर्ष की अवधि में नियोजनालय द्वारा कुल 11 बार नियोजन मेले लगाये गये हैं. इन सभी मेले में कुल 28 हजार 828 बेरोजगारों ने बायोडाटा विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों पर जमा कराये हैं. इसमें से नियोजकों द्वारा नौकरी के इच्छुक रहे कुल 13 हजार 138 बेरोजगार युवक – युवतियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिये गये हैं. हालांकि ऐसे युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों के तयशुदा नियम व शर्तों को पूरा करते हुए आवश्यक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही नियुक्ति पत्र मिल पाता है.
अगर नियोजन मेले से संबंधित पिछले सात साल के डाटा पर नजर डालें तो वर्ष 2015 में 12 मार्च को शहर के कारगिल बस स्टैंड मैदान में लगाये गये नियोजन मेले में कुल 27 निजी कंपनियों ने स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों पर कुल 5241 बेरोजगार युवक – युवतियों ने बायोडाटा जमा करा अपने भाग्य आजमाये थे. इसमें से कुल 2838 को कामयाबी मिली थी. इसके बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि इसी वर्ष और इसी मैदान में 25 जून को लगाये गये नियोजन मेले में जिला नियोजनालय को मिली. तब इसमें 31 नियोजन स्टॉलों पर कुल 3992 बेरोजगारों से प्राप्त बायोडाटा के आधार पर 1529 को नौकरी मिली थी.
इन जगहों पर लगाये गये नियोजन मेले :
नियोजनालय द्वारा नियोजकों के प्रयास से अबतक शहर में पांच जगहों पर नियोजन मेले लगाये गये हैं. इन जगहों में सोगरा इंटर कॉलेज, कॉलेजिएट हाई स्कूल, टाउन हाई स्कूल, कारगिल बस स्टैंड एवं सोगरा कॉलेज में समय समय पर कुल ग्यारह बार मेले लगाये गये हैं. 20 जनवरी को फिर लगेगा नियोजन कैंप
युवकों को हो रहा लाभ
जिले के आईटीआई पास युवक – युवतियों को रोजगार देने के लिए नियोजनालय पहल कर रहा है. इसके लिए एक विशेष जॉब कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है. यह कैंप 20 जनवरी को नियोजनालय परिसर में लगाया जायेगा. कैंप की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
श्याम प्रकाश शुक्ल, प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी, नालंदा
नियोजन मेला से संबंधित डाटा
दिनांक – नियोजकों की संख्या – प्राप्त बायोडाटा – चयनित बेरोजगार
9.12.10 – 12 – 2210 – 1308
16.10.11 – 17- 1050 – 743
21.12.12 -18 – 881 – 803
25.09.12 – 14 – 1359- 1018
24.08.13 -22 – 2561- 860
18.09.14 – 23 -2461 -851
12.03.15 – 27- 5241 – 2838
25.06.15 – 31- 3992 -1529
19.02.16 – 25 -3808 – 1074
17.06.16 – 33 -4770 – 1900
12.12.16 – 11- 495 -214

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें