बिहारशरीफ/अस्थावां : बिहार के नालंदा जिला स्थित बिहारशरीफ के बिंद थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव में शुक्रवार को दबंग ने गांव की एक महिला को मारपीट कर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और पूरे गांव में घुमाया. दबंग आरोप लगा रहा था कि महिला ने उसे मारने के लिए सुपारी दी है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गोबिंदपुर गांव की महिला शुक्रवार की सुबह अपने बेटे के साथ घर में थी. महिला का पति बाहर कमाने गया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे बिहारशरीफ के बिंद थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव का अजय यादव महिला के घर में घुस गया और महिला व उसके आठ वर्षीय बेटे के साथ मारपीट की. इसके बाद महिला के बाल पकड़ कर घर से बाहर लाया और नाई को बुलाकर उसने महिला के सिर का बाल कटवा दिये. इसके बाद उसने महिला के चेहरे पर कालिख पोत कर सारे गांव में घुमाया. अजय यादव का आरोप है कि महिला ने उसकी हत्या करने के लिए गांव के ही कुछ लोगों को 30 हजार रुपये सुपारी के रूप में दी है.
वहीं दूसरी ओर, अजय यादव की बर्बरता के बीच महिला रोती-चिल्लाती रही, लेकिन गांव का कोई भी आदमी उसकी मदद के लिए नहीं आया. बाद में किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इस पर बिंद थाने की पुलिस गांव पहुंची और आरोपी अजय यादव को हिरासत में ले लिया. जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसडीपीओ ग्रामीण शैफुर्रहमान ने बताया कि दबंग अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है. वह महिला पर हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप लगा रहा है. पीड़िता का बयान भी लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि दबंग व महिला दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.