Advertisement
सुशासन का मतलब न्याय के साथ विकास: नीतीश
निश्चय यात्रा. शराबबंदी के बाद दूध की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा, सात माह में 80 हजार शिकायतों का निबटारा बिहारशरीफ. छठे चरण की निश्चय यात्रा की चेतना सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी से सूबे में क्रांतिकारी बदलाव आया है. सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक हर तरह से परिवर्तन […]
निश्चय यात्रा. शराबबंदी के बाद दूध की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा, सात माह में 80 हजार शिकायतों का निबटारा
बिहारशरीफ. छठे चरण की निश्चय यात्रा की चेतना सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी से सूबे में क्रांतिकारी बदलाव आया है. सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक हर तरह से परिवर्तन आया है. सूबे में अपराधिक घटनाओं में भारी गिरावट आयी है. शराबबंदी से शराब पीने वाले लोग अब दूध पीने लगे हैं. बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने लगे हैं. यह सब परिवर्तन सामाजिक क्रांति नहीं है तो और क्या है.
उन्होंने कहा कि वादे करने में विश्वास नहीं करते हैं. हम काम करते हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादे को पूरा किया जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जानने के लिए ही निश्चय यात्रा पर हैं. कार्यों को किस तरह धरातल उतारा यह जानने के लिए यात्रा की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ वादे करते हैं. काम करना फितरत नहीं है. दस साल तक जनता दरबार करने के बाद यह निर्णय लिया कि एक कदम और आगे बढ़ कर काम करना होगा.
इसी को लेकर लोक शिकायत निवारण कानून बनाया गया है. इस कानून के तहत जिला स्तर व अनुमंडल स्तर पर निवारण केंद्र खोले गये. 60 दिनों में समस्या का निराकरण नहीं करनेवाले अधिकारी को जुर्माना देना होगा. सात माह में एक लाख तीन हजार लोगों ने आवेदन दिये.
इसमें से 80 हजार आवेदकों को न्याय मिल गया है. विकास के लिए सात निश्चय बनाये गये हैं. इसके तहत तीन अधिकार युवाओं और महिलाओं के लिए, जबकि चार निश्चय सभी के लिए हैं. उच्च शिक्षा स्थिति यह है कि 12 फीसदी बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इससे जोड़ने के लिए कौशल विकास केंद्र खोला गया है. कौशल विकास केंद्र के जरिये 12वीं पढ़ाई करने के बाद के छात्रों को आर्थिक मदद के लिए दो साल तक प्रति महीने एक हजार रुपये दिये जाते हैं. शिक्षा की बेहतरी के लिए 27 हजार नये स्कूल खोले गये. दो लाख स्कूलों के दो लाख कमरे खोले गये. चार लाख शिक्षकों का नियोजन किया गया है.
बच्चियों को शिक्षा में आगे करने के लिए नौवीं कक्षा में पढ़नेवाली बच्च्यिों को साइकिल दी गयी. साइकिल योजना की ही देन है कि पूरे बिहार में जहां से एक लाख 70 हजार बच्चियां पढ़ाई करती थीं, इनकी संख्या आज आठ लाख 15 हजार हो गयी है. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण, तो नगर निकाय व पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है.
भूई मॉडल को सूबे में उतारा जायेगा : राजगीर के भूई गांव में किये गये कचरा प्रबंधन के कार्यों से सीएम काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि भूई की तरह ही सूबे के पर्यटक स्थल राजगीर, बोधगया में भी कचरा प्रबंधन के कार्य को गांवों में उतारा जायेगा. कचरा प्रबंधन के कार्यों को बेहद नये तरीके से करने पर डीएम डॉ त्याग राजन एसएम को इसके लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि डीएम श्री राजन ने काफी अच्छा काम किया है.
मानव शृंखला में दो करोड़ लोग होंगे शामिल : नशाबंदी को लेकर 21 जनवरी को मानव शृंखला पूरे बिहार में बनायी जायेगी. इसमें करीब दो करोड़ जनता की भागीदारी होने की बात सीएम ने की. तीन हजार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का इतिहास बनने की बात कही.
इसका लाइव प्रसारण सेटेलाइट के जरिये किया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार ने 12 बज कर दस मिनट पर सिपाह पहुंच कर वहां बने कर्पूरी छात्रावास व डीआरसीसी का निरीक्षण किया. वहां के हर कार्य को उन्होंने बारिकी से देखा. आवेदकों से यह भी पूछे कि किस योजना के लिए आवदेन किये हैं. निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉ त्याग राजन ने सीएम को बताया कि आवेदकों से भी फीड बैक लिया जाता है. साथ ही यह भी बताया कि कैफे से ऑनलाइन आवेदन करनेवालों को लाभ दिलाये जाने की योजना चलायी जा रही है.
चेतना सभा के दौरान डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि शराबबंदी होने के बाद अापराधिक घटनाओं में कमी आयी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भी शराबबंदी के बाद नशाबंदी की बातों को रखा. शौचमुक्त गांव बना पहेतिया : सूबे का पहला शौच मुक्त बना पहेतिया गांव में शौच मुक्त करने में जिला प्रशासन के अलावा ग्लोबल सेनिटेनिटेशन फंड में तकनीकी सहयोग ज्वार परिवर्तन के अलावा जागरूकता अभियान चला कर इस गांव को सूबे का पहला शौच मुक्त गांव बनाया़ ग्लोबल सेनिटेशन फंड में सहयोग से आज यहां लोग स्वच्छता की ओर बढ़ रहे हैं.
देश के सबसे लोकप्रिय सीएम हैं नीतीश : श्रवण
चेतना सभा में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. सिर्फ लोगों को झांसा देने की काम कर रही है. देश के सबसे लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार है. सीएम विधानसभा चुनाव के लिए जो संकल्प लिये उसे पूरा कर रहे हैं. जल संसाधान मंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने भी चेतना सभा को संबोधित किया. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, रवि ज्योति कुमार, अत्रिमुन्नी उर्फ शक्ति यादव,चंद्रसेन प्रसाद, एमएलसी हीरा प्रसाद बिंद, रीना यादव, पूर्व एमएलए ई.सुनील कुमार, पूर्व एमएलसी राजू यादव, वरीय नेता डॉ विपिन कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद,कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, राजद जिलाध्यक्ष हुमांयू अख्तर तारिक, मनोज कुमार तांती, नदीम जफर, अनिल महाराज, महमूद बक्खो, संजय कांत सिन्हा, वरुण कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार मुन्ना, विवेक प्रताप सिंह, मानिकचंद धनजय देव, नियाज रिजवी, रोहित सिन्हा, कुशवाहा समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.
मृग विहार का किया निरीक्षण
सीएम नीतीश कुमार बुधवार की शाम में नालंदा पहुंचे. रात्रि विश्राम राजगीर में करने के बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने राजगीर स्थित मृग विहार का निरीक्षण किया.वे उस भूई गांव में गये जो सूबे का पहला कचरा मुक्त गांव बना है. कचरा प्रबंधन में मॉडल गांव बने इस भूई में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने भूई पंचायत के ही पनहेतिया गांव जाकर सात निश्वय के कार्यों का भी निरीक्षण किया. बारह बजे सीएम नीतीश कुमार बिहारशरीफ सिपाह गांव में बने कर्पूरी छात्रावास व डीडीआरसी भवन का भी निरीक्षण किया.
सबसे खास बात यह रही की पूरे चेतना सभा के भाषण के दौरान सिर्फ सरकार पर ही सारी बातें फोकस करते रहे. किसी तरह की राजनीतिक भाषण नहीं दिये.सिर्फ दो जगह स्मार्ट सिटी और एटीम की तरह कौशल विकास केंद्रों में भीड़ नहीं होने जैसे वाक्य का प्रयोग किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement