Advertisement
शिक्षक ने छात्र का तोड़ा हाथ, प्राथमिकी दर्ज
बाथरूम के अंदर व बाहर पीटने का आरोप अभिभावकों ने की शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग, किया हंगामा फुलवारीशरीफ : मंगलवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक पर एक छात्र ने बाथरूम में और बाहर पटक-पटक कर लात-घूसों से मारने का आरोप लगाया है. छात्र के हाथ की हड्डी टूट गयी है. इस संबंध में […]
बाथरूम के अंदर व बाहर पीटने का आरोप
अभिभावकों ने की शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग, किया हंगामा
फुलवारीशरीफ : मंगलवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक पर एक छात्र ने बाथरूम में और बाहर पटक-पटक कर लात-घूसों से मारने का आरोप लगाया है. छात्र के हाथ की हड्डी टूट गयी है. इस संबंध में छात्र ने फुलवारीशरीफ थाने में अंगरेजी के शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत की है और बताया है कि शिक्षक ने उसकी पिटाई बाथरूम में और फिर बाहर की. इससे उसका हाथ टूट गया.
फुलवारीशरीफ के थाना प्रभारी मुस्तफा कमाल ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है. घटना के बाद आनन-फानन में छात्र को फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहीं, पीड़ित छात्र के परिजन डीएवी वाल्मी पहुंचे और हंगामा करते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की. छात्र के पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव, गर्दनीबाग के चितकोहरा के रहनेवाले हैं और विधानसभा में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के मुताबिक चितकोहरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव का 14 वर्षीय पुत्र एक निजी स्कूल में नवमी का छात्र है.
शिक्षक की पिटाई से नहीं टूटी हाथ : प्रिंसिपल
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल का कहना था कि छात्र की मां उनसे बराबर स्कूल फीस माफी के लिए दबाव डालती थी. छात्र शरारती किस्म का है और पूर्व में उसका कई बार हाथ टूट चुका है. प्रिंसिपल ने शिक्षक द्वारा पिटाई से हाथ टूटने की बात को सिरे से नकार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement