Advertisement
ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौत
चोरा बगीचा के पास हुआ हादसा बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के चोरा बगीचा के पास गुरुवार की रात्रि में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस हादसे में स्थानीय बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी किशोरी प्रसाद […]
चोरा बगीचा के पास हुआ हादसा
बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के चोरा बगीचा के पास गुरुवार की रात्रि में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस हादसे में स्थानीय बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी किशोरी प्रसाद उर्फ मिस्त्री प्रसाद का पुत्र प्रवेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि स्थानीय गढ़ पर निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जाता है कि परवेज व सन्नी शादी समारोहों में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने का काम करते थे. गुरुवार की रात्रि में दोनों किसी शादी में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने के लिए गये थे. वहां से दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इन युवकों की बाइक जब दीपनगर थाना के चोरा बगीचा के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी.
घटना की सूचना मिलने पर दीपनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रवेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सन्नी कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. दीपनगर के थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजन को सौंप दिया गया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement