17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असहायों के बीच एसपी ने बांटे कंबल

लाचार लोगों के बीच कपड़े बांटने के लिए शुरू किया मुहिम बिहारशरीफ : पूस की रात और कंपकपाती ठंड व घने कोहरे के बीच मंगलवार की आधी रात शहर के रैन बसेरा, सड़क किनारे झोपड़ियों में व स्टेशन पर सोने वाले गरीब व लाचार लोगों के लिए थोड़ी सुकून वाली रात रही. आधी रात को […]

लाचार लोगों के बीच कपड़े बांटने के लिए शुरू किया मुहिम

बिहारशरीफ : पूस की रात और कंपकपाती ठंड व घने कोहरे के बीच मंगलवार की आधी रात शहर के रैन बसेरा, सड़क किनारे झोपड़ियों में व स्टेशन पर सोने वाले गरीब व लाचार लोगों के लिए थोड़ी सुकून वाली रात रही. आधी रात को एसपी व उसकी टीम ने कई स्थानों पर जाकर जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया. हाड़कपा देने वाली ठंड में अपने आवास से निकलकर एसपी अस्पताल चौक पहुंचे.
वहां रात्रि में कुछ लोगों को सड़क किनारे अलाव तापते देखा. एसपी ने उनलोगों के पास पहुंचकर उनके बदन पर कंबल ओढ़ाया. इसके बाद वह रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व ठेला स्टैंड में जाकर गरीब लोगों के शरीर को कंबल से ढककर उनकी ठंड दूर करने की कोशिश की. रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा ओढ़कर ठंड से बचने की कोशिश करता दिखा. उसके थोड़े आगे एक महिला अधफटी चादर ओढ़े हुए दिखी. एसपी इनलोगों के पास जाकर कंबल दिया.
इसके बाद एसपी पुलपर चौराहा पहुंचे वहां भी कई लोग ठंड से जूझते दिखे. उनलोगों को भी ओढ़ने के लिए कंबल दिया. स्थानीय प्रधान डाकघर के पास भी एक व्यक्ति ठंड से कांपता दिखा. एसपी ने उसे भी ओढ़ने के लिए कंबल दिया. मंगलवार की रात्रि में करीब सौ लोगों के बीच एसपी ने कंबल बांटे. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि लाचार लोगों को बचाने के लिए नालंदा पुलिस द्वारा जिले में वस्त्र दान मुहिम चलाया जा रहा है.
इस मुहिम के तहर पुराने गर्म कपड़े लोगों से दान के रूप में लिया जा रहा है. इन वस्त्रों की सफाई कराकर गरीबों के बीच बांटा जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा नये कंबल भी दिये जा रहे है. एसपी ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक जिले के करीब 1000 गरीब व लाचार लोगों को गरम कपड़े दिये जा चुके हैं. मंगलवार के इस अभियान में नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार,दीपनगर थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन,लहेरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजन मालवीय,दारोगा राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
चोरी की घटनाएं नहीं रूकती है तो थानाध्यक्ष हमें बताएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें