बिहारशरीफ : सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बुधवार को गोखुलपुरमठ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रोस्टर के मुताबिक अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात पाये गये. साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपने कर्तव्य के प्रति सजग पाये गये. चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में आये मरीजों का ओपीडी में इलाज कर रहे थे.
सीएस डॉ.सिंह ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों से जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर से बेहतर रूप से चिकित्सा सेवा प्रदान की जाय. सरकार की ओर से उपलब्ध सेवाओं को समय पर उपलब्ध करायी जाय.अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष तौर पर नजर रखें. कहीं भी गंदगी नहीं फैल पाये. कर्मियों को भी हिदायत दी कि समय पर अस्पताल पहुंचे और अपने काम के प्रति सजग रहें. मालूम हो कि सिविल सर्जन द्वारा जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से इन दिनों अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने में लगे हैं.