हादसा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क, घटना के घंटों बाद पुलिस को नहीं पहुंचने पर बढ़ा गुस्सा
Advertisement
वैन के धक्के से किशोरी की मौत, किया हंगामा
हादसा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क, घटना के घंटों बाद पुलिस को नहीं पहुंचने पर बढ़ा गुस्सा ग्वाला बिगहा गांव के पास हुआ हादसा हिलसा : पिकअप वैन की चपेट में आने से सड़क पर कर रही आठ वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा […]
ग्वाला बिगहा गांव के पास हुआ हादसा
हिलसा : पिकअप वैन की चपेट में आने से सड़क पर कर रही आठ वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा पिलीछ सड़क मार्ग को घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के ग्वाल बिगहा गांव निवासी प्रमोद यादव की आठ वर्षीय पुत्री काजल कुमारी रविवार की सुबह करीब नौ बजे गांव के पास से ही दुकान से पढ़ाई करने की सामग्री खरीदकर घर जा रही थी कि हिलसा पिलिछ सड़क मार्ग में गांव के सटे बजरंग बली स्थान के पास सड़क पार करने के दौरान हिलसा की ओर से आ रही
तेज रफ्तार में पिकअप वैन जिसका नंबर बीआर 01 जीए- 6395 है, जो उक्त बच्ची को घसिटते हुए काफी दूर तक लेते चला गया. जहां बच्ची की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मौका पाकर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिया गया, परंतु काफी समय तक न तो प्रशासन की गाड़ी पहुंची और नहीं कोई प्रतिनिधि पहुंचा. अंत में आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक परिवार को मुआवजे देने की मांग एवं पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर हिलसा पिलिछ सड़क मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा.
मामला बढ़ते देख हिलसा थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर लाश को उठाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीणों ने लाश को ले जाने से रोका और वरीय पदाधिकारी व विधायक कि मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे हिलसा सीओ व सरर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, मुखिया अनिल प्रसाद व पूर्व मुखिया शिशु पाल प्रसाद के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों व मृतक के परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया गया.
इस दौरान मृतक के पिता प्रमोद यादव को तत्काल मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार ुरपये नकद यिा गया. उसके बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया गया तथा पिकअप वैन को थाने में लाकर कानून संगत कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है. आस पास के महिलाएं मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाने में जुटी थी.
मां से पेंसिल के लिए जिद कर रही थी काजल:
बताया जाता है कि प्रमोद यादव का सिर्फ चार पुत्री ही थी. जहां चार बहन में काजल मांझिल थी. वह सभी बहन से पढ़ने में काफी मेहनत करती थी. हुआ यूं कि रविवार कि सुबह विद्यालय से दिये गये होम वर्क को पूरा करने के लिए पेंसिल लाने के लिए पैसा का मां से जिद कर रही थी. मां कभी डांट लगाती तो कभी हंसाती. इसी तरह से काजल के जिद के आगे मां को मानना पड़ा और अपने पुत्री के भविष्य संवारने में कोई कमी न हो यह ध्यान में रखते हुए पेंसिल लाने के लिए काजल को पैसा मिल गया और वह पास के दुकान से पेंसिल खरीद कर लौट रही थी कि हादसे का शिकार हो गयी और क्षण भर में काजल दुनिया से मिट गई.
नशे में था चालक नहीं किया बच्ची पर रहम:
सड़क हादसे को देख ग्रामीणों ने जब चालक का पिछा करने लगा तो चालक लड़खराते हुए ही नहीं बल्कि गाली ग्लौज करते हुए पास के ही गांव के ग्रामीण के सहयोग से चालक भाग निकला. बताया जाता है कि चालक नशे में था. इसलिए जरा सा भी रहम नहीं किया. शायद हादसा के तुरंत बाद गाड़ी खड़ा कर देता तो बच्ची सिर्फ घायल होकर रह जाती. जिसे जान भी बच सकती थी. परंतु नशे में धूत चालक ने जरा सा भी प्रवाह नहीं किया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में चालक के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.
घटनास्थल पर पहुंचे विधान पार्षद, परिजनों को बंधया ढाढस
हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत पंचायत के ग्वाल बिगहा गांव निवासी प्रमोद याद के आठ वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की हुई सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही उक्त पंचायत के ही कुर्मिया बिगहा गांव निवासी सह विधान पार्षद हिरा बिंद घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक परिजन से मुलाकत कर इस दुख के घड़ी में हिम्मत से कार्य करने का ढाढस बंधया. उन्होंने कहा कि आकस्मिक मौत है. इसे कौन टाल सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना में सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को हर संभव दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement