17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ायी जायेगी बेडों की संख्या

सहुलियत. पेडियाट्रिक इमरजेंसी में बढ़ेंगी सुविधाएं बीमार शिशुओं के इलाज में होगी सहूलियत बिहारशरीफ : शिशुओं के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में संचालित पेडियाट्रिक इमरजेंसी अब और भी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस होगी. ताकि सहज रूप से बच्चों को बेहतर व सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके. सदर अस्पताल में निपि के […]

सहुलियत. पेडियाट्रिक इमरजेंसी में बढ़ेंगी सुविधाएं

बीमार शिशुओं के इलाज में होगी सहूलियत
बिहारशरीफ : शिशुओं के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में संचालित पेडियाट्रिक इमरजेंसी अब और भी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस होगी. ताकि सहज रूप से बच्चों को बेहतर व सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके. सदर अस्पताल में निपि के सहयोग से इन दिनों पेडियाट्रिक आकस्मिक कक्ष चल रहा है. इस कक्ष में बीमार बच्चों को बेहतर इलाज व जांच के लिए आधुनिक तरीके की जांच मशीन भी लगी हुई है. यह मशीन कुछ ही मिनट में अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा देती है.
आकस्मिक कक्ष में अब होंगे दस बेड
शिशु आकस्मिक कक्ष में बच्चों के बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में आसानी हो इसके लिए बेडों की संख्या में इजाफा की जा रही है. अब इस इमरजेंसी कक्ष में दस बेड होंगे. अब तक मात्र तीन बेड से पेडियाट्रिक इमरजेंसी कक्ष का संचालन किया जा रहा था. बेड के अनुपात में मरीज अधिक आ जाने पर परेशानी होती थी. बीमार बच्चों के भरती में सहूलियत हो इसी के मद्देनजर बेड की संख्या में वृद्धि की जा रही है. अब यहां कुल सात नये बेड लगाये जाएंगे. नये बेड लगाये जाने के बाद इस कक्ष में बेडों की संख्या दस हो जायेगी. बहुत जल्द ही इसकी सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो जायेगी.
14 साल तक बच्चों के इलाज की व्यवस्था
इस इमरजेंसी वार्ड में एक माह से लेकर 14 साल तक के बच्चों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है. शिशु आकस्मिक कक्ष में भरती होने वाले शिशुओं को चिकित्सा सेवा 24 घंटे प्रदान की जाती है. इसके लिए जहां ऑनकॉल शिशु रोग विशेषज्ञ मौजूद रहते हैं. वहीं रोस्टर के अनुसार चौबीसों घंटे ए ग्रेड नर्सें तैनात रहती हैं. यह वार्ड तीन शिफ्टों में काम करता है. इस कक्ष में मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए छह ए ग्रेड की परिचारिकाएं कार्यरत हैं.
स्वास्थ्य स्लेट मशीन से 33 तरह की जांच
शिशु आकस्मिक कक्ष में ब्लड आदि जांच के लिए अत्याधुनिक जांच मशीन लगी हुई है. स्वास्थ्य स्लेट मशीन एक साथ 33 तरह की जांच करती है. यह मशीन कुछ ही मिनटों में जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा देती है.जांच की सुविधाएं विभाग की ओर से नि:शुल्क दी जाती हैं. बच्चों को बेहतर इलाज के लिए बेड की संख्या में इजाफा के अलावा अन्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी. कक्ष में पहले की अपेक्षा अन्य चिकित्सक आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे.
सदर अस्पताल में संचालित पेडियाट्रिक इमरजेंसी.
तीन शिशु रोग विशेषज्ञ पटना में सीखे इलाज के गुर
पेडियाट्रिक इमरजेंसी में भरती होने वाले बच्चों को अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए तीन शिशु रोग विशेषज्ञों ने एनएमसीएच ,पटना में गुर सीखे हैं. योजना के मुताबिक चार डॉक्टर ट्रेंड होने हैं. जिसमें से एक चिकित्सक को अब प्रशिक्षण और लेना है. शिशुओं के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेन्द्र कुमार,डॉ. प्रकाश कुमार व डॉ.प्रभाकर मनोज ट्रेंड हो चुके हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है कि इस इमरजेंसी में चिकित्सकों को 24 घंटे तैनात करने की. निकट भविष्य में प्रशिक्षित चिकित्सक रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करेंगे और बच्चों को चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे. निपि के जिला समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि शिशु आकस्मिक कक्ष को और भी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने का काम प्रगति पर है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल के एसएनसीयू में एक माह तक के बच्चों के बेहतर इलाज की सुविधा है. इससे अधिक उम्र के यानी की 14 साल तक के बच्चों के लिए पेडियाट्रिक इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है. आधुनिक मशीन से जांच की सुविधा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है.
डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें