मुहिम. वार्ड संख्या अबतक बीस में 164 शौचालय बनाये गये
Advertisement
खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई का निर्णय
मुहिम. वार्ड संख्या अबतक बीस में 164 शौचालय बनाये गये शहर के बड़ी पहाड़ी में स्वच्छता चौपाल में नगर आयुक्त. स्वच्छता के लिए लोगों के बीच चौपाल बिहारशरीफ : शहर को स्वव्छ और सुदंर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा हर प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए लोगों की सहभागिता भी जरूरी है. इसी […]
शहर के बड़ी पहाड़ी में स्वच्छता चौपाल में नगर आयुक्त.
स्वच्छता के लिए लोगों के बीच चौपाल
बिहारशरीफ : शहर को स्वव्छ और सुदंर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा हर प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए लोगों की सहभागिता भी जरूरी है. इसी को लेकर रविवार को वार्ड संख्या बीस के बड़ी पहाङी में चौपाल का आयोजन किया गया. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने लोगों को बताया कि स्वच्छता जीवन के लिए जरूरी है. इसके लिए गंदगी नहीं फैलाये. खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी गयी. खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए नगर निगम के द्वारा घर हर में शौचालय बनाने की योजना चलायी है. जिसके घरों में अब तक शौचालय नहीं बन सका है वे नगर निगम में आवेदन देकर शौचालय बना लें.
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या बीस में अब तक 164 शौचालय बनाये जा चुके है. और 249 लोगों ने शौचालय बनाने के लिए नगर निगम में आवेदन दिया है. उक्त सभी को जल्द ही योजना की राशि देकर काम शुरू करा दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी. लोगों ने भी संकल्प लिया कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोगी बनेंगे. इस मौके पर शिव कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement