23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीद में लाएं तेजी: डीएम

अधिकारियों को दिये गये कई निर्देश बहाल किये जायेंगे 20 कार्यपालक सहायक बिहारशरीफ : जिले में धान अधिप्राप्ति के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर अधिकारी अधिप्रापित कार्य में तेजी लायें. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा अधिप्राप्ति को ले हुए बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी व नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव […]

अधिकारियों को दिये गये कई निर्देश
बहाल किये जायेंगे 20 कार्यपालक सहायक
बिहारशरीफ : जिले में धान अधिप्राप्ति के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर अधिकारी अधिप्रापित कार्य में तेजी लायें. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा अधिप्राप्ति को ले हुए बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी व नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक को दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्रम केंद्रों पर अधिप्राप्ति संबंधी सभी सूचनाएं प्रदर्शित किये जायें ताकि किसानों में अधिप्राप्ति को लेकरकोई संशय न रहे.
अधिप्राप्ति कार्य से जुड़े कर्मियों को भी समय पर उपस्थित रहना अत्यंत आवश्यक है. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. अमजद हयात वर्क ने बताया कि जिले में पैक्सों के 243 क्रयकेंद्र खुलने हैं, इनमें से 160 क्रय केंद्रों पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि धान में उपस्थित नमी को मापने वाली 105 मॉइ›र मशीनें अभी उपलब्ध है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी क्रय केंद्रों पर मॉइ›र मशीन खरीदने का निर्देश भी दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा राज्य ,खाद्य निगम के जिला प्रबंधक परवेज आलम को सभी चिहिन्त गोदामों का इस्तेमाल के पूर्व निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. गोदामों पर मीलों से चावल प्राप्त करने के लिए सभी गोदामों पर एक-एक सीएमआर प्रभारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है.
साधरण धान की कीमत 1470 रुपये प्रति क्विंटल जबकि ग्रेड ए धान के लिए 1510 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित है.जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्रापित कार्य में सहयोग के लिए स्थापना विभाग के उपसमाहर्ता को जिले के उपलब्ध पैनल में से सभी प्रखंडों के लिए एक-एक कार्यपालक सहायक की 24 घंटे के भीतर नियुक्ती करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति की सभी प्रकियाएं ऑन लाईन होने के कारण कार्यपालक सहायक प्रखंडों में रहकर किसानों को फसल बीमा, ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन सहित धान अधिप्राप्ति में मदद करेंगे. बैठक में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह, एसएफसी के जिला प्रबंधक परवेज आलम सहित सहकारिता से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा जिले में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को असमय पूरा करने के लिए रणनीति बनायी गयी है. इसके तहत कई अधिकारियों को अलग-अलग टास्क दिये गये हैं.
विभिन्न प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को भी अलग-अलग लक्ष्य दिये गये हैं. अधिप्राप्ति को ले किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था. गोदामों से लेकर कर्मियों तक को तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें