हिलसा : बिहार बंद के आह्वान पर नोटबंदी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रेल मार्ग व सड़क मार्ग को घंटों जाम कर यातायात बाधित रखा. साथ ही, प्रदर्शन व नुक्कड़ सभा किया. जिसका नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव जय प्रकाश पासवान, चुन्नु चंद्रवंशी, कम्शु राम ने संयुक्त रूप से किया. सोमवार को नोटबंदी के खिलाफ बिहार बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ सुबह में ही सड़क पर उतर गये और
आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए इस्लामपुर पटना पैसेंजर ट्रेन को करीब एक घंटा तक रोके हुए रहा. मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित रखा. करीब 12 बजे के बाद स्थित सामान्य हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन कर गगनभेदी नारे लगाये एवं चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. नेताओं ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो जनता से वादा किया था.