22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में परिवार नियोजन पखवारा हुआ शुरू जिले के सभी सरकारी हॉस्पीटलों में कैंप

पहले दिन दो नसबंदी का हुआ ऑपरेशन बिहारशरीफ : परिवार नियोजन पखवारा जिले में सोमवार से शुरू हो गया. इसके तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में पुरुष नसबंदी शिविर लगाये गये.जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के हर प्रखंड में प्रचार-प्रसार किया गया है. सिविल सर्जन डॉ.सुबोध […]

पहले दिन दो नसबंदी का हुआ ऑपरेशन

बिहारशरीफ : परिवार नियोजन पखवारा जिले में सोमवार से शुरू हो गया. इसके तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में पुरुष नसबंदी शिविर लगाये गये.जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के हर प्रखंड में प्रचार-प्रसार किया गया है. सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि पंजीयन कराने वाले पुरुष लाभुकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुरुष नसबंदी की जाएगी. अभियान के पहले दिन जिले में दो लोगों को पुरूष नसबंदी की गयी.
जिले के सरकारी अस्पतालों में पंजीकृत लाभुकों का 28 नवम्बर से लेकर चार दिसंबर तक ऑपरेशन किया जाएगा.पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभुकों को सरकार की योजना के मुताबिक राशि भी उपलब्ध करायी जाएगी.
इतना ही नहीं ऑपरेशन कराने के लिए उत्प्रेरित करने वाले लोगों को भी प्रति लाभुक चार सौ उपलब्ध कराये जाएंगे. लाभुकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. अभियान के पहले दिन जिले के हरनौत व बेन पीएचसी में एक-एक इच्छुक पुरुष ने नसबंदी का ऑपरेशन कराया. संबंधित पुरुषों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया गया. साथ आवश्यक जीवनरक्षक दवा भी उपलब्ध करायी गयी. सीएस डॉ.सिंह ने बताया कि जिले के सभी पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव,कसबों व टोलों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाय.ताकी लोग जागरूक होकर सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकें.
सीएस डॉ. सिंह ने बताया कि इसकी सफलता के लिए पीएचसी वार नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. नोडल पदाधिकारियों के बीच पीएचसी आवंटित कर दिया गया है. नोडल पदाधिकारी आवंटित पीएचसी में लगने वाले परिवार नियोजन कार्यक्रम की एसीएमओ रोजाना मॉनिटरिंग करेंगे और अपनी रिपोर्ट नियमित रूप से सीएस को उपलब्ध कराएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें