नवंबर में जेल से बाहर निकले 17 अपराधी
Advertisement
जमानत पर रहे अपराधियों पर रखें पैनी नजर: एसपी
नवंबर में जेल से बाहर निकले 17 अपराधी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया आदेश बिहारशरीफ : संपत्ति मूलक कांडों में अपराधियों की रिहाई अथवा जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों पर नालंदा पुलिस पैनी नजर रखेगी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों,ओपी प्रभारियों,पुलिस निरीक्षकों एवं एसडीओ को इस संबंध में पत्र लिख कर […]
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया आदेश
बिहारशरीफ : संपत्ति मूलक कांडों में अपराधियों की रिहाई अथवा जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों पर नालंदा पुलिस पैनी नजर रखेगी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों,ओपी प्रभारियों,पुलिस निरीक्षकों एवं एसडीओ को इस संबंध में पत्र लिख कर सख्त निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि संपत्ति मूलक कांडों के जमानतीय अभियुक्तों की गतिविधिओं पर सतत निगरानी रखें. जिससे जघन्य अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके. एसपी ने नवंबर माह के दौरान रिहाई व जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों की सूची भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी है.
जिन अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है, उनमें तेलमर थाना के तेलमर गांव निवासी चंद्रिका पासवान, अस्थावां थाना के शेरपुर गांव निवासी, जो फिलहाल हरनौत के नेहुसा बिगहा में रहता है संजय पासवान, राजगीर थाना क्षेत्र के नागडीह दयारामनगर निवासी सुरेश मांझी,
रहुई थाना के बड़की गोबरिया गांव निवासी कृष्णा चौधरी, वारसलीगंज थाना के कुंभी गांव निवासी धीरज कुमार,अस्थावां थाना के जियर गांव निवासी सिकंदर चौहान,लहेरी थाना के नालंदा कॉलोनी निवासी गोबिंद कुमार,नूरसराय थाना के हरि बिगहा निवासी वजीर चौहान,बरबीघा के कोयरी बिगहा निवासी प्रवीण कुमार,कोयरी बिगहा के ही पवन कुमार,मिस्टू कुमार व शैलेन्द्र कुमार,मानपुर थाना के ताड़ापुर गांव निवासी फुलचंद कुमार,हरनौत के खरुआरा गांव निवासी मंगल राम, बिंद के जखौर गांव निवासी नीलम देवी,जखौर के ही प्रभु केवट,लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी मो. इम्तेयाज शामिल हैं.
इन लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत अलग अलग थानों में मामला दर्ज है. ये सभी नवंबर 2016 के दौरान जेल से बाहर निकले हैं. बिहारशरीफ. पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एसपी कुमार आशीष ने मजदूरों को भड़काने वाले असामाजिक तत्वों पर नगर रखने का आदेश सभी थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टरों एव एसडीपीओ दिया. इन पुलिस पदाधिकारियों को भेजे पत्र में एसपी ने कहा है कि धन कटनी व रबी फसल की बोआई का कार्य शुरू हो चुका है.
प्राय: ऐसा देखा जाता है कि कुछ राजनैतिक पार्टियां व असामाजिक तत्वों द्वारा गरीब मजदूरों को बड़े किसानों के विरुद्ध उकसाते हैं. जिसके कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील स्थानों पर जहां इस तरह की घटना होने की संभावना है,वहां सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिससे की जिले में धन कटनी व रबी फसल की बोआई का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता हरगिज बरदाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement