गिरियक : सहायक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना की खबर सुनकर मौके पर पुलिस पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
युवक को गोली मारी, दो के खिलाफ प्राथमिकी
गिरियक : सहायक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना की खबर सुनकर मौके पर पुलिस पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालदेव महतो का पुत्र अनिल कुमार जो पेशे से चालक है, वह नये घर में सोया हुआ था. घायल अनिल ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आधी रात को चोरसुआ को इंदेश महतो उसके घर में घुस गया. इसी बीच अनिल जागा गया और दोनों में बीच हाथापाई होने लगा, तभी अनिल पर रॉड से प्रहार किया गया. इसके बाद इंदेश ने अनिल पर गोली चला दिया जिससे अनिल के पेट में गोली जा लगी और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिसा घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपित इंदेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है. घायल युवक ने इस घटना को अंजाम देने की साजिश में अपने बहनोई का हाथ होने की भी बात कही है. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement