23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन की तरह सजा राजगीर किला मैदान

आयोजन . तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव आज से, मुख्यमंत्री करेंगे उद‍्घाटन बिहारशरीफ : तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से होने जा रहा है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल राजगीर के किला मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ ही पूरे राजगीर क्षेत्र को सजाया […]

आयोजन . तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव आज से, मुख्यमंत्री करेंगे उद‍्घाटन

बिहारशरीफ : तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से होने जा रहा है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल राजगीर के किला मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ ही पूरे राजगीर क्षेत्र को सजाया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा महोत्सव की सभी प्रकार की तैयारी को फाइनल टच दे दिया गया है. शुक्रवार की सुबह से लेकर देर शाम तक मुख्य कार्यक्रम स्थल समेत कई स्थानों पर कार्यक्रमों की धूम मची रहेगी.
संध्या कालीन कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा. इसके बाद सुरमयी शाम में देश के लोकप्रिय पार्श्व गायक उदित नारायण के द्वारा गीतों का आनंद दर्शक लेंगे. महोत्सव में पार्श्व गायक उदित नारायण के आगमन की सूचना से जिले के लोग काफी उत्साहित हैं. उत्सुकता के साथ लोग उनके आने का इंतजार कर रहे हैं. महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. महोत्सव स्थल से लेकर राजगीर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है.
वहीं महोत्सव स्थल पर हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये गये हैं. किला मैदान में प्रवेश करने के लिए लोगों को मेटल डिडेक्टर से होकर गुरजना होगा. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामश्री मेला, पुस्तक मेला, कृषि मेला, व्यंजन मेला, समेत कई और तरह की व्यवस्था लोगों की सेवा के लिए की गयी है. किसान भाइयों के किसान चौपाल का आयोजन की जायेगी. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संपूर्ण स्वच्छता की जानकारी दिये जाने के लिए स्टॉल लगाये गये हैं. पानी की जांच के लिए पीएचइडी की ओर से मेला परिसर में व्यवस्था की गयी है.
ग्राम श्री मेले में बिक्री के लिए सजा सोफा. ग्रामश्री मेला में स्टॉल पर सामनों को देखते लोग.
25 नवंबर को सर्व धर्म प्रार्थना सभा :- पद्मभूषण उदित नारायण, उनके दल मुंबई के पार्श्व गायक
26 नवंबर को आलोक चौबे, पार्श्व गायक :- श्रीमति कल्पना पटवारी लोक संगीत
27 नवंबर को राधव अली, मुंबई का डांस ग्रुप :- नीरज श्रीधर, पार्श्व गायक, मुंबई
आज संध्या कालीन कार्यक्रम की एक नजर
संध्या 4:55 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पर्यटक मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पर आगमन
संध्या 5:00 बजे मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का मंच पर आगमन
संध्या 5:00 से 5:10 बजे तक अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जाना
संध्या 5:10 से 5:15 बजे तक दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन
संध्या 5:15से 5:20 तक प्रधान सचिव, पर्यटन विभाग केे द्वारा स्वागत संबोधन
संध्या 5:20 से 6:00 तक मंचासीन विशिष्ट अतिथियों का संबोधन
संध्या 6:00 से 6:10 तक विशिष्ट अतिथि, पर्यटन मंत्री का संबोधन
संध्या 6:10 से मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, बिहार का संबोधन
………….आयुक्त पटना प्रमंडल/ जिलाधिकारी नालंदा द्वारा धन्वाद ज्ञापन
संध्या 6:45 से 700 बजे तक सर्वधर्म मंगलाचरण प्रार्थना सभा
संध्या 7:00 बजे से पद्मश्री उदित नारायण एवं दल मुंबई द्वारा गायन की प्रस्तुति
नुक्कड़ नाटक किला मैदान 11:00 बजे
खेल प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर
कार्यक्रम के अन्य आकर्षण
n ग्राम श्री मेला n कृषि मेला
n व्यंजन मेला n पुस्तक मेला
n सर्वधर्म मंगलाचरण
n पालकी सज्जा प्रतियोगिता
n तांगा सज्जा प्रतियोगिता
n फिल्म फेस्टिवल n तांगा दौड़ प्रतियोगिता
n नुक्कड़ नाटक n सद्भावना मार्च
n कवि सम्मेलन
n राजगीर महोत्सव का स्थान: किला मैदान,राजगीर
n कार्यक्रम की तिथि 25 से 27 नवंबर
उद्घाटनकर्त्ता सह मुख्य अतिथि नीतीश कुमार,मुख्यमंत्री, बिहार
अध्यक्षता अनीता देवी, पर्यटन मंत्री, बिहार
विशिष्ट अतिथि शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार सरकार, श्रवण कुमार, ग्रामीण सह संसदीय कार्य मंत्री, बिहार, कौशलेंद्र कुमार, सांसद, लोकसभा, रामचंद्र प्रसाद सिंह, सांसद, राज्यसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें