27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्ध स्तर पर हो रहा पंडाल का निर्माण

राजगीर(नालंदा) : तीन दिनों के बाद शुरू हो रहे राजगीर महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल के मंच से लेकर पंडाल निर्माण का कार्य काफी तेजी में किया जा रहा है. वहीं कृषि मेला व्यंजन मेला, पुस्तक मेला ग्राम मेला, फन जोन, कृषि प्रदर्शनी आदि का काम भी जोर-शोर […]

राजगीर(नालंदा) : तीन दिनों के बाद शुरू हो रहे राजगीर महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल के मंच से लेकर पंडाल निर्माण का कार्य काफी तेजी में किया जा रहा है. वहीं कृषि मेला व्यंजन मेला, पुस्तक मेला ग्राम मेला, फन जोन, कृषि प्रदर्शनी आदि का काम भी जोर-शोर से जारी है. इस बार पूरे अजातशत्रु किला मैदान में राजगीर महोत्सव के दौरान भव्य व विस्तृत मेला का नजारा प्रस्तुत करने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.

राजगीर महोत्सव के विभिन्न पंडालों को मजबूत एवं आकर्षण रूप दिया जा रहा है. अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने बताया कि महोत्सव के पंडाल को काफी भव्य बनाया जा रहा है. पूरा पंडाल हैंगल सिस्टम पर निर्मित होगा. पंडाल में कहीं भी बास बल्ली का प्रयोग नहीं होगा. मंच को आकर्षण लाइटों से सजाया जायेगा. बताते चलें कि महोत्सव के पंडाल इस बार 350/100 फिट का बनाया जा रहा है. जिसमें लगभग तीन हजार कुर्सियां आम एवं खास दर्शक दीर्घा व लगभग पांच सौ कुर्सियां वीआइपी और वीवीआइपी दीर्घा में लगाया जायेगा.

इसी तरह मंच की ऊचाई साढ़े चार फिट ऊंचा बनाया जा रहा है. मंच 60/50 फिट का बनाया गया है. इस पर तीन तरफ से चढ़ने के लिए सीढ़ी का निर्माण किया गया है. लगभग पांच सौ मजदूर दिन रात एक कर महोत्सव को बेहतर से बेहतर लुक देने में लगा है. वहीं नगर पंचायत राजगीर के द्वारा महोत्सव स्थल की साफ-सफाई पर पूरा नजर बनाये हैं. नगर प्रबंधक विनय रंजन कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान पूरे परिसर में चार टाइम पानी का छिड़काव किया जायेगा, ताकि धूल व गरदा को उड़ने से रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें