राजगीर : सीआरपीएफ के बिग रैपिड एक्सन फोर्स 106 बटालियन का मॉक ड्रील गुरुवार को अजातशत्रु किला मैदान में आयोजित किया गया. इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी राजगीर लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, रैपिडेक्सन फोर्स के असिस्टेंड कमांडेंट ब्रजेन्द्र कुमार व अजीत कुमार मौजूद थे. मॉक ड्रील के दौरान दंगा व भीड़ को नियंत्रण करने के तरीके व उग्र हो चुके दंगा को नियंत्रण करने के लिए प्रयोग में लगाये जाने वाले हथियारों का प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान रैडिडैक्सन फोर्स के द्वारा राइट कंट्रोल एलिमेंट, गैस एलिमेंट व फायरिंग ऐलिमेंट का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान डिवाइजर सुरक्षा चक्र,एक्सनटेडेंट लाइन, सुरक्षा छोर निर्माण, टीम एलर्ट व चेकिंग, चेतावनी ड्रील आदि का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर दंगा को नियंत्रण करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले विस्फोटक ज्वलनशील और धुआं उगलने वाले आंसू गैस के गोले सहित अन्य हथियारों काे चला कर दिखाया गया. जिसमें र्थ्री वे ग्रणेड स्मो ग्रेनेड, वूड ग्रेणेड, नाग पास ग्रेणेड, टू एण्ड वन सेल, डयू सेल,रबर बुलेट,प्लास्टिक पैलेट, स्टीगर ग्रेणेड आदि को चलाकर दिखाया गया.
वहीं इस मौके पर ड्रील के दौरान असलहों को अनुमंडलीय प्रशासन के पदाधिकारियों ने एसडीओ लाल ज्योतिनाथ साहदेव,डीएसपी संजय कुमार के अलावा राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर व छबिलापुर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने भी मॉक ड्रील के दौरान अपना प्रदर्शन दिखा कर सब को चकित कर दिया. इस दौरान रैपीड एक्सन फोर्स के असिस्टेड कमांडेंट ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी होने वाले दंगा का नियंत्रण करने के लिए यह फोर्स पूरी तरह से समक्ष है. हमारा केंद्र जमशेदपुर है और वहीं से हम बिहार,झारखंड,उड़ीसा व पश्चिम बंगाल क्षेत्र में कहीं भी होने वाले दंगा का नियंत्रण करते है. उन्होंने बताया कि बाबरी मसजिद विध्वंश के बाद ही इस फोर्स का गठन केंद्र सरकार के द्वारा किया गया था. उन्होंने बताया कि दंगा नियंत्रण के लिए हमारे पास कुछ खास इवेंट है परंतु परस्थिति के अनुसार इसमें परिर्वतन लाया जाता है.