13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव को ले पालकी प्रतियोगिता की तैयारी

राजगीर : राजगीर महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले पालकी साज सजा की तैयारियां पालकी चालकों ने शुरू कर दी है. इस बार पालकी सजा में पिछले बार से अधिक पालकी साज सजा प्रतियोगिता में भाग लेंगे. डोली यूनियन के अध्यक्ष बुलबुल चंद्रवंशी ने कहा कि इस बार राजगीर महोत्सव को लेकर आयोजित होने […]

राजगीर : राजगीर महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले पालकी साज सजा की तैयारियां पालकी चालकों ने शुरू कर दी है. इस बार पालकी सजा में पिछले बार से अधिक पालकी साज सजा प्रतियोगिता में भाग लेंगे. डोली यूनियन के अध्यक्ष बुलबुल चंद्रवंशी ने कहा कि इस बार राजगीर महोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले पालकी साज सजा में कुल 15 पालकी भाग लेगा. जबकि पिछले बार दस पालकी ने भाग लिया था. उन्होंने कहा कि पालकी को आकर्षक और मनमोहक तरीके से सजाने के लिए पालकी मालिकों के द्वारा सोनपुर मेला से साजों सजा का समान लाया जाता है.

उन्होंने कहा कि इस बार पालकी में विश्व शांति स्तूप व विश्व धरोहर में शामिल किये गये नालंदा खंडहर के साथ ही जिले के अन्य पर्यटक स्थलों व धरोहरों का प्रतिबिम्ब को देखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले बार से ज्यादा आकर्षण देने का पूरा कोशिश किया जा रहा है. बताया जाता है कि प्रथम स्थान पाने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा प्रथम विजेता को सात हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र और शिल्ड दिया जाता है.

वहीं दूसरे स्थान पाने वाले को पांच हजार रुपये व तीसरे स्थान पाने वाले को चार हजार रुपये प्रशस्ति पत्र व शिल्ड महोत्सव के मंच से ही प्रदान किया जाता है. पालकी साज सजा में पिछले बार प्रथम विजेता नोन्हीं गांव निवासी अवधेश व मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा कि हमलोगों का पुरस्कार राशि काफी कम है. पालकी को सजाने में 15 से 20 हजार रुपये तक खर्च आता है. इसमें भी एक से तीन तक के ही विजेता का पुरस्कार दिया जाता है.

उसके बाद के विजेता जो अपना गहरी मेहनत की कमाई पालकी के साज सजा पर खर्च करते हैं, उन्हें एक भी पैसा या कोई पुरस्कार नहीं मिल पाता है. लोगों ने एक से लेकर पांच तक के प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत करने का मांग किया है. जिला प्रशासन के द्वारा पालकी साज सजा के नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता बृजेश कुमार व नगर पंचायत राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी मो. बूलंद अख्तर को बनाया गया है.

यह प्रतियोगिता महोत्सव के दूसरे दिन 27 नवंबर को आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें