बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. स्थानीय कल्याणपुर मोहल्ला निवासी राजीव रंजन ने घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब तीन लाख की संपत्ति चुरा ली. गृहस्वामी राजीव रंजन अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए पटना गये हुए थे.
इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोल्ले में स्थित नालंदा डेयरी के कर्मी ध्रुव नारायण पांडेय के किराये के मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. ध्रुव नारायण पांडेय छठ व्रत को लेकर अपने परिवार के साथ पैतृतक गांव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गये हुए थे. मौका देखकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. गृहस्वामी रामानुज प्रसाद ने फोन पर चोरी की इस घटना की जानकारी दी. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.