बिहारशरीफ : जिला न्यायालय परिसर स्थित विधिक सेवा सदन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के शिड्यूल के मुताबिक जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जज जितेंद्र कुमार के आदेशानुसार नवंबर माह में जिले में आयोजित किये जाने वाले विधिक जागरूकता शिविरों के लिए पीएलवी व पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.
यह प्रशिक्षण एसीजेएम व जेएम रेशमा वर्मा व स्वर्ण प्रभात ने किया. उपस्थित पैनल अधिवक्ता व पीएलवी को आयोजित किये जाने वाले विषयों पर परिचर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी. शिविरों के आयोजन कि तिथि व भाग लेने वाले पीएलवी व पैनल अधिवक्ता को तय कर दिया गया है. जिले के विभिन्न क्षेत्र में 6, 9, 12, 13, 14, 20 व 27 तारीख को विभिन्न विषयों पर शिविरों का आयोजन कर लोगों को कानूनी जानकारी मुहैया करायी जायेगी.
शिविरों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, विधिक सेवा प्राधिकार, पीएलवी तथा पैनल व रिटेनर अधिवक्ता व लीगल एड क्लिनिक की भूमिका, शिशु संरक्षण, मानसिक विकलांगता, पीडि़त राहत योजना, महिलाओं के संपत्ति अधिकार विषय की जानकारी देंगे. यह आयोजन क्रमश: अधिवक्ताओं व पीएलवी प्रणय कुमार झा, अजय कुमार वर्मा, विभा कुमारी, शशिभूषण पांडेय, स्नेहलता सुजय, देवेन्द्र शर्मा, मुस्तरी जवीं तथा आलोक कुमार, पंकज कुमार, नीलम कुमारी, अनिल कुमार चौधरी, शोभा कुमारी, मनोहर प्रसाद और सुनीता देवी की अध्यक्षता व निर्देशन में होगा.