चोरी के बाद बिखरे सामान को निहारते मैनेजर सुशील श्रीवास्तव.
Advertisement
बीमा कंपनी के मैनेजर के घर पांच लाख की चोरी
चोरी के बाद बिखरे सामान को निहारते मैनेजर सुशील श्रीवास्तव. घर का ताला टूटा सामान था बिखरा अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान मोहल्ले में स्थित एक बीमा कंपनी के मैनेजर के किराये के घर का ताला तोड़ कर रविवार की रात्रि में चोरों ने करीब पांच लाख रुपये […]
घर का ताला टूटा सामान था बिखरा
अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान मोहल्ले में स्थित एक बीमा कंपनी के मैनेजर के किराये के घर का ताला तोड़ कर रविवार की रात्रि में चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के कीमती सामान चुरा कर ले भागे. इस संबंध में पीड़ित बीमा कंपनी के मैनेजर द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि बजाज एलियांज जीवन बीमा कंपनी के बिहारशरीफ मैनेजर सुशील श्रीवास्तव लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुल मोहल्ले के मंगला स्थान में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार को वे अपने घर में ताला लगा कर परिवार के साथ पटना चले गये थे.
सुशील श्रीवास्तव जब सोमवार को वापस अपने घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. घर में रखे 60 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, दो लैपटॉप, दो टैबलेट, सहित करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी गयी है. पीड़ित मैनेजर ने इस संबंध में लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement