27 को डीएम के समक्ष कर्मी करेंगे प्रदर्शन
Advertisement
संविदाकर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग
27 को डीएम के समक्ष कर्मी करेंगे प्रदर्शन अराजपत्रित कर्मियों की बैठक में लिया निर्णय सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करें बिहारशरीफ : संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित की जाये. संविदा कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति बराबर सजग रहते हुए ड्यूटी करते हैं. बावजूद इन कर्मचारियों की सेवा अब तक सरकार […]
अराजपत्रित कर्मियों की बैठक में लिया निर्णय
सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करें
बिहारशरीफ : संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित की जाये. संविदा कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति बराबर सजग रहते हुए ड्यूटी करते हैं. बावजूद इन कर्मचारियों की सेवा अब तक सरकार स्थायी नहीं कर सकी. रविवार को स्थान सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई की बैठक में यह बातें महासंघ के जिला मंत्री सुभाष ठाकुर ने कहीं.
उन्होंने कहा कि महासंघ कर्मियों की मांग को लेकर बराबर आवाज को बुलंद करती रही है और आगे भी करती रहेगी. हक व अधिकार के लिए महासंघ की ओर से आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने महासंघ के सदस्यों से आह्वान किया कि चट्टानी एकता के साथ अपनी मांगों को लेकर आवाज को जोरदार ढंग से बुलंद करें. 27 अक्तूबर को जिलाधिकारी के समक्ष मांगों के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई की ओर से एकदिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में जिले भर के कर्मी भाग लेंगे और अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. उन्होंने महासंघ के सदस्यों से आह्वान किया कि उक्त तिथि को भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें. उन्होंने कहा कि विकास मित्र, किसान मित्र व अन्य संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने समेत कई मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जायेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को एक जनवरी 2016 से लागू करने की दिशा में कदम उठाये. इस अवसर पर संजय कुमार,विपत पासवान,उपेंद्र कुमार, मो नदीम,विजेंद्र प्रसाद सिंह,बैजनाथ मंडल,नीरज कुमार समेत दर्जनों कर्मचारी आदि लोग अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement